आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान से टकराई विक्की कौशल की फिल्म भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप बॉक्स ऑफिस पर पीछे हटने के मूड में नहीं है. डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह की बनाई भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप को जनता पसंद कर रही है. पहले दिन ठीक ठाक कमाई के बाद दूसरे दिन भी ये बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन गेम में बनी हुई है.
गेम में बनी हुई है भूत
विक्की कौशल की भूत ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद शनिवार को इस फिल्म के कलेक्शन में कोई बड़ा उछाल या गिरवाट देखने को नहीं मिली. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्थिर होकर कमाई करने में लगी हुई है. शनिवार को भूत ने 5.52 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 10.62 करोड़ हो गई है.
हालांकि ये आयुष्मान खुराना की फिल्म के मुकाबले आधा कलेक्शन है. अब देखने वाली बात ये है कि विक्की की फिल्म कितने समय तक शुभ मंगल ज्यादा सावधान के सामने टिक पाती है.
#Bhoot witnesses limited growth on Day 2... Decent in mass circuits, but lacks the spark at key metros... Day 3 is pivotal, needs to recover lost ground to post a respectable total... Eyes ₹ 16 cr [+/-] weekend... Fri 5.10 cr, Sat 5.52 cr. Total: ₹ 10.62 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 23, 2020
बात करें फिल्म भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप की तो ये मुंबई में हुए एक असल वाकये पर आधारित है. ये कहानी है एक समुद्री जहाज की, जो अचानक से मुंबई के छोर पर आकर खड़ा हो जाता है. ऐसे में विक्की कौशल को इसकी जांच के लिए भेजा जाता है. विक्की को जहाज पर जाकर उसके भूतिया होने का पता चलता है और फिर वह परेशानियों को झेलता है.
Dance Plus 5 Winner: रूपेश को मिला डांस प्लस 5 का खिताब, ट्रॉफी संग जीते 15 लाख
कियारा आडवाणी की फोटो देख नाराज हुईं इंटरनेशनल फोटोग्राफर, किया ये कमेंट
भूत में विक्की कौशल संग भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा ने काम किया है. इसका निर्देशन भानु प्रताप सिंह ने किया है जबकि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत इसे प्रोड्यूस किया गया है. इस फिल्म को जनता और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले हैं.