scorecardresearch
 

प्यार-दर्द की रोलर कोस्टर राइड, भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप का पहला सॉन्ग

फिल्म 21 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म भानू प्रताप सिंह के निर्देशन में बनी है. इसमें विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के अलावा आशुतोष राणा भी हैं.

Advertisement
X
विक्की कौशल की फिल्म का पहला सॉन्ग रिलीज
विक्की कौशल की फिल्म का पहला सॉन्ग रिलीज

Advertisement

विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर की फिल्म भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप को लेकर काफी बज बना हुआ है. फिल्म का पहला सॉन्ग रिलीज हो गया है. ये एक रोमांटिक सॉन्ग है. जिसमें प्यार-दर्द की रोलर कोस्टर राइड देखने को मिलती है.

बता दें कि गाने को अखिल सचदेवा, मनशील गुजराल ने गाया है. अखिल सचदेवा ने ही इसके लिरिक्स लिखे हैं. म्यूजिक भी अखिल सचदेवा का ही है.

गाने में विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर का रोमांस देखने को मिलता है. साथ ही ये भी दिखाया जाता है कि कैसे दोनों अपनी एक फैमिली शुरू करते हैं और उसमें प्यार-रोमांस का तड़का लगते है. गाने में दोनों की एक बेटी भी दिखाई गई है. रोमांस से भरपूर गाना खत्म होते-होते एक दर्द दे जाता है.

यहां देखें गाना...

Bhoot Part One The Haunted Ship Trailer: डर के जंजाल में फंसे विक्की, ऐसी है कहानी

Advertisement

पद्मश्री मिलने पर ट्रोल करने वालों को अदनान सामी का जवाब- मुझे राजनीति में न घसीटें

गाने में ये भी दिखाया गया है कि कैसे विक्की कौशल अपनी पत्नी और बच्ची को खोने के बाद पागल हो जाते हैं. और अपनी एक छोटी सी दुनिया बना लेते हैं. सॉन्ग काफी इमोशनल कर देने वाला है. विक्की और भूमि की केमिस्ट्री काफी शानदार है. सोशल मीडिया पर भी गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

कब रिलीज हो रही फिल्म?

फिल्म 21 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म भानू प्रताप सिंह के निर्देशन में बनी है. इसमें विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के अलावा आशुतोष राणा भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के अध‍िकांश सीन गुजरात में शूट किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement