बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म भूत पार्ट 1 का नया पोस्टर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर में विक्की कौशल आत्माओं के समंदर में फंसे नजर आ रहे हैं. पोस्टर इतना अपीलिंग था कि रिलीज के कुछ ही घंटों के भीतर ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि विक्की की अगली फिल्म का ये पोस्टर चोरी का है तो?
दरअसल सोशल मीडिया पर ऐसे ढेरों ट्वीट्स किए जा रहे हैं जिनमें ये दावा किया जा रहा है कि विक्की कौशल की इस फिल्म का पोस्टर कॉपी किया गया है. इसे निर्देशक लीजो जॉश पेसिलेरी की फिल्म जलीकट्टू से कॉपी किया गया है. ट्वीट्स में दोनों पोस्टर्स को साथ में क्लब करके दिखाया गया है जिसके बाद आप दोनों के बीच समानता देख सकते हैं. हालांकि दोनों फिल्मों की कहानी और जॉनर में कोई समानता नहीं है.
View this post on Instagram
Will Bollywood ever think something original? shamelessly copied poster of Jallikattu#bhoot @ritwika1991 @vishnu_somebody @eminentjurist pic.twitter.com/vx2pr3cvbK
— Auto Lawyer🐅 (@man196) January 30, 2020
#Bhoot poster... Wow...What an original thought 😂😂#jalikattu @DharmaTwoPointO @DharmaMovies #copycat @vickykaushal09 @ganeshmatkari pic.twitter.com/pB1bTtPGVp
— amol parchure (@ParchureAmol) January 30, 2020
Plagiarism is in their blood🤷🏼♂️
— captain rogers (@SudheendraRao4) January 30, 2020
Lijo Jose Pellissery who???🙄😷 #Bhoot Poster Is Inspired From This One @vickykaushal09 @apoorvamehta18 @karanjohar @DharmaMovies pic.twitter.com/OsUTktQ5iW
— Shrenik Jain (@beingshre) January 30, 2020
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "क्या बॉलीवुड कभी कुछ ऑरिजनल सोचेगा? बड़ी बेशर्मी से जलीकट्टू से इस पोस्टर को कॉपी कर लिया गया है." एक अन्य यूजर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "भूत का पोस्टर आ गया है. वाह क्या कमाल का ऑरिजनल थॉट है." एक यूजर ने लिखा कि कॉपी करना बॉलीवुड के खून में है तो दूसरे ने कि क्या ये पोस्टर किसी से इंस्पायर होके बनाया गया है? बहरहाल अभी तक मेकर्स की ओर से इस पर कोई सफाई नहीं आई है.
Thappad First Look Poster: पहले ही लुक में तापसी ने खाया थप्पड़, देखें
Jayeshbhai Jordaar: रणवीर सिंह की मां बनेंगी रत्ना पाठक, एक्ट्रेस ने की पुष्टि
फिल्म भूत पार्ट वन द हॉन्टेड शिप एक हॉरर फिल्म है. इसकी कहानी एक भूतिया समुंद्री जहाज पर आधारित है. इसकी शूटिंग गुजरात में एक लावारिस पड़े जहाज में की गई है. भूत का निर्देशन भानु प्रताप सिंह ने किया है और करण जौहर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.