scorecardresearch
 

Bhoot Part One: The Haunted Ship Poster: डर के समंदर में फंसे विक्की कौशल

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर दो अलग-अलग पोस्टर शेयर किए हैं. एक पोस्टर को करण जौहर ने शेयर किया है. इसमें आप विक्की कौशल को आत्माओं के समंदर में फंसा पाएंगे. विक्की कौशल इस फोटो में चीखते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल

Advertisement

रोमांस के बाद अब करण जौहर हॉरर की दुनिया में कदम रख रहे हैं. एक्टर विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर संग करण जौहर फिल्म Bhoot Part One: The Haunted Ship बना रहे हैं. इस फिल्म के पोस्टर सामने आ चुके हैं और विक्की कौशल का लुक आपको जरूर डराने वाला है.

भूतों के बीच फंसे विक्की

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर दो अलग-अलग पोस्टर शेयर किए हैं. एक पोस्टर को करण जौहर ने शेयर किया है. इसमें आप विक्की कौशल को खौफनाक समंदर में फंसा पाएंगे. विक्की कौशल इस फोटो में चीखते नजर आ रहे हैं. करण ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'सभी 'हाथ' डेक पर, हॉरर आपकी तरफ आ रहा है. 24 घंटे बाद सुबह 10 बजे यहां वापस आएं. हम आपको #Bhoot की दुनिया में लेकर चलेंगे.'

Advertisement

वहीं धर्मा प्रोडक्शन के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर एक अलग पोस्टर शेयर किया गया है. इस फोटो में आप विक्की कौशल को समुद्री जहाज के अंदर गिरा पाएंगे. उनके पीछे एक भूत है, जिसने उन्हें पकड़ा हुआ है. विक्की एक गुड़िया पकड़ने के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं और उनके दूसरे हाथ में टोर्च है. इसी के साथ उनके चेहरे पर खौफ साफ देखा जा सकता है.

Maidaan First Look Poster: अजय देवगन का फर्स्ट लुक आउट, निभा रहे फुटबॉल कोच का रोल

इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा गया, 'आपके बिस्तर के नीचे से ज्यादा, भूत आपके दिमाग पर हावी होने वाले हैं. कल सुबह 10 बजे हम आपको लेकर चलेंगे #Bhoot की दुनिया में.'

View this post on Instagram

More than just monsters under the bed...they're about to get in your head! Tune back here at 10am tomorrow to set sail into the world of #Bhoot. #TheHauntedShip @karanjohar @apoorva1972 @vickykaushal09 @bhumipednekar @bhanu.singh.91 @ShashankKhaitan @somenmishra @zeestudiosofficial @zeemusiccompany . . . . . . . . #KaranJohar #ApoorvaMehta #DharmaGoesDark #Bhoot #Scary #Horror #Movie #Bollywood #TheHauntedShip #Fear #Dharma #DharmaMovies #DharmaProductions #scarystories #horrormovies #scream #fear #vickykaushal #bhumipednekar #vicky

Advertisement

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies) on

Man vs Wild: शूटिंग से नाराज एक्टिविस्ट्स, रजनीकांत की गिरफ्तारी की मांग

ये है रिलीज डेट

बता दें कि फिल्म भूत पार्ट वन द हॉन्टेड शिप एक हॉरर फिल्म है. इसकी कहानी एक भूतिया समुंद्री जहाज पर आधारित है. इसकी शूटिंग गुजरात में एक लावारिस पड़े जहाज में की गई है. भूत का निर्देशन भानु प्रताप सिंह ने किया है और करण जौहर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement