scorecardresearch
 

Bhoot Part One: The Haunted Ship Teaser: भूतों के चंगुल में फंसे विक्की, इस दिन आएगा ट्रेलर

Bhoot Part One The Haunted Ship Teaser रात के अंधेरे में और आसपास सन्नाटे के बीच एक खाली पड़े नाव में विक्की का सामना भूतों से होगा. टीजर में विक्की इन्हीं भूतों के चंगुल में फंसे नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
Bhoot Part One: The Haunted Ship Teaser
Bhoot Part One: The Haunted Ship Teaser

Advertisement

विक्की कौशल स्टारर हॉरर ड्रामा भूत पार्ट वन द हॉन्टेड श‍िप का टीजर रिलीज हो गया है. डरावने पोस्टर्स के जैसे ही फिल्म का टीजर भी डर से भरा है. रात के अंधेरे में और आसपास सन्नाटे के बीच एक खाली पड़े शिप में विक्की का सामना भूतों से होगा. टीजर में विक्की इन्हीं भूतों के चंगुल में फंसे नजर आ रहे हैं.

विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'डर में खुद को बहा दो'. फिल्म के टीजर में विक्की एक खाली पड़े श‍िप में टॉर्च लिए नजर आते हैं. वे दीवारों पर खून से लथपथ हाथों के निशान देखते हैं और फिर अचानक सामने उनका ही चेहरा खून से सना हुआ नजर आता है. खुद का चेहरा देख वे डर जाते हैं और फिर दीवारों से हाथ निकलकर उन्हें अपने अंदर खींच लेते हैं. घने अंधेरे में पानी के बीचों बीच खाली पड़े श‍िप में इस तरह भूतों का यह कॉन्सेप्ट आपको भी डरा सकता है.

Advertisement

Bhoot Part One: The Haunted Ship Poster: डर के समंदर में फंसे विक्की कौशल

View this post on Instagram

Drown yourself...in fear. #Bhoot Trailer out on MONDAY. #BhootTrailer3rdFeb #TheHauntedShip @karanjohar @apoorva1972 @bhumipednekar @bhanu.singh.91 @ShashankKhaitan @somenmishra @dharmamovies @zeestudiosofficial @zeemusiccompany

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

इस दिन आएगा ट्रेलर

ये तो रहा फिल्म का टीजर, 3 फरवरी को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया जाएगा. खैर टीजर में जब बिना भूत दिखाए लोगों को डर का एहसास दिलाया जा सकता है, तो फिर सोचिए ट्रेलर में विक्की कैसे भूतों से निपटेंगे.

पोस्टर में दिखता है डर

View this post on Instagram

Look under the bed...fear awaits! Tune back here at 10am tomorrow to set sail into the world of #Bhoot. #TheHauntedShip @karanjohar @apoorva1972 @bhumipednekar @bhanu.singh.91 @ShashankKhaitan @somenmishra @dharmamovies @zeestudiosofficial @zeemusiccompany

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

इससे पहले विक्की कौशल ने भूत पार्ट वन द हॉन्टेड श‍िप के नए पोस्टर्स शेयर किए थे. इनमें भी विक्की को भूतों के हाथों के बीच चिल्लाते देखा जा सकता है. एक पोस्टर में विक्की के पीछे भूत नजर आता है. इस पोस्टर के साथ एक्टर ने केप्शन में लिखा, 'बेड के नीचे देखो...डर आपका इंतजार कर रहा है.'

Advertisement

विक्की कौशल की भूत 1: द हॉन्टेड श‍िप का नया पोस्टर, इस दिन होगी रिलीज

बता दें कि फिल्म भूत पार्ट वन द हॉन्टेड शिप एक हॉरर फिल्म है. इसकी कहानी एक भूतिया समुद्री जहाज पर आधारित है. इसकी शूटिंग गुजरात में एक लावारिस पड़े जहाज में की गई है. भूत का निर्देशन भानु प्रताप सिंह ने किया है और करण जौहर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.  

Advertisement
Advertisement