scorecardresearch
 

विक्की कौशल की भूत 1: द हॉन्टेड श‍िप का नया पोस्टर, इस दिन होगी रिलीज

विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड श‍िप लोगों के दिलों में डर और एक्साइटमेंट पैदा करने की पूरी तैयारी में है. शुक्रवार, 13 सितंबर को फिल्म का नया पोस्टर जारी कर इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की गई.

Advertisement
X
भूत पार्ट वन द हॉन्टेड श‍िप पोस्टर
भूत पार्ट वन द हॉन्टेड श‍िप पोस्टर

Advertisement

विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड श‍िप लोगों के दिलों में डर और एक्साइटमेंट पैदा करने की पूरी तैयारी में है. शुक्रवार, 13 सितंबर को फिल्म का नया पोस्टर जारी कर इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की गई.

फिल्म के दोनों कलाकार विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. विक्की ने लिखा है, "डर से भाग नहीं सकता, दहशत से भाग नहीं सकता, मुझे भागने में मदद करें, 15 नवंबर 2019 को थ‍िएटर्स में". इस पोस्टर में विक्की पानी में एक भूत की पकड़ में नजर आ रहे हैं.

बॉलीवुड में जितना पसंद रोमांट‍िक, कॉमेडी, फैमिली ड्रामा आदि शैली की फिल्मों को किया जाता है, उतना ही क्रेज हॉरर फिल्मों के लिए भी है. विक्की कौशल- भूमि पेडनेकर स्टारर भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड श‍िप के नए पोस्टर में इस हॉरर का तड़का अच्छा-खासा नजर आ रहा है. पोस्टर में विक्की एक भूत से बचने की कोश‍िश करते नजर आ रहे हैं. पोस्टर में भूत का भयानक चेहरा, विक्की के चेहरे पर डर का भाव साफ नजर आता है.

Advertisement

View this post on Instagram

Can't get away from the fear, can't get away from the terror. Help me escape #TheHauntedShip on 15th November, 2019 in theatres near you. #Bhoot @karanjohar @apoorva1972 @shashankkhaitan @bhumipednekar @bhanu.singh.91 @dharmamovies @zeestudiosofficial

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

फिल्म का निर्देशन भानू प्रताप सिंह ने किया है और करण जौहर-शशांक खैतान ने इसे प्रोड्यूस किया है. भूत पार्ट वन: द हॉटेड श‍िप एक डरावने श‍िप (जहाज) पर आधारित है. फिल्म की शूट‍िंग गुजरात में खंडहर पड़े जहाज पर हुई है. पिछले दिनों फिल्म की शूट‍िंग के दौरान विक्की के घायल होने की रिपोर्ट भी सामने आई थी.

View this post on Instagram

Sink into the world of fear! Presenting #Bhoot Part One - The Haunted Ship, directed by @bhanu.singh.91 . In cinemas 15th November, 2019. @karanjohar @apoorva1972 @shashankkhaitan @dharmamovies

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

देशभक्त‍ि और बॉलीवुड की रेगुलर थीम फिल्मों में काम कर चुके विक्की पहली बार किसी हॉरर फिल्म में नजर आने वाले हैं. उनकी पिछली फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई थी. राजी, लस्ट स्टोरीज (वेब सीरीज), संजू, मनमर्जियां फिल्मों में भी विक्की के काम को दर्शकों ने खूब सराहा.

Advertisement
Advertisement