बॉलीवुड सुपरस्टार और ग्लोबल आइकन अमिताभ बच्चन की 'भूतनाथ रिटर्न्स' का बॉक्स ऑफिस पर कमाई को लेकर अच्छा प्रदर्शन जारी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार तक 25.44 करोड़ रु. की कमाई कर ली है. फिल्म ने शुक्रवार को 4.07, शनिवार को 5.85, रविवार को 8.10, सोमवार को 4.40 और मंगलवार को 3.02 करोड़ रु. की कमाई की.
फिल्म में भूतनाथ बने अमिताभ बच्चन और अखरोट पार्थ भालेराव की ट्यूनिंग को खूब पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा, फिल्म में दिए गए संदेश को भी दर्शकों ने पॉजिटिविटी के साथ लिया है. फिल्म की सफलता की एक वजह इसमें मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश को भी माना जा रहा है. फिल्म को नीतेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है.