पिछले साल राजी, मनमर्जियां और संजू से तारीफ बटोरने वाले विक्की कौशल के सितारे बुलदियों पर हैं. उनके हाथ में कई बड़ी फिल्में हैं. 11 जनवरी को उनकी फिल्म 'उरी' रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही उनके काम की सराहना हो रही है. सोशल मीडिया पर उन्हें पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्हें 'तख्त' में भी कास्ट किया गया है. तख्त में भूमि पेडनकर भी अहम रोल में हैं.
इसी बीच ऐसी खबरें हैं कि उनके हाथ एक और फिल्म लग गई है. फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक हॉरर कॉमेडी है जिसे भानू प्रताप सिंह डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में उनके अपोजिट भूमि पेडनेकर हैं. विक्की, भूमि के साथ पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे. हालांकि, ऐसी खबर भी है कि कहानी में भूमि का किरदार दमदार है, लेकिन छोटा.
View this post on Instagram
Rise and Shine! Just 3 days to go!!! #URITheSurgicalStrike 🇮🇳 PC: @photuwala_teja
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो भूमि 'सोनचिड़िया' और 'वुमनिया' में नजर आने वाली हैं. 'दम लगा के हाइशा' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों में भूमि के काम की काफी तारीफ हुई थी. सोनचिड़िया का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.फिल्म फरवरी में रिलीज होगी.
URI बॉक्स ऑफिस : फर्स्ट वीकेंड कितना कम सकती है सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म?
वही दूसरी तरफ विक्की भी फिल्म 'उरी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म 28-29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना की ओर से LoC के उस पार किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में हुई सर्जिकल स्ट्राइक की काफी चर्चा थी. सर्जिकल स्ट्राइक के कई वीडियो भी सामने आए थे.