scorecardresearch
 

भूमि को वजन से नहीं पड़ता फर्क, 90 किलो की होकर भी पहनती थीं छोटे कपड़े

भूमि ने फिल्मों के अलावा स्टाइल स्टेटमेंट के मामले में भी एक बिल्कुल अलग तरह का बेंचमार्क सेट किया है.

Advertisement
X
फिल्म दम लगा के हईशा का एक सीन
फिल्म दम लगा के हईशा का एक सीन

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की फिल्म पति पत्नी और वो 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं और इन्हें लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है. भूमि ने फिल्मों के अलावा स्टाइल स्टेटमेंट के मामले में भी एक बिल्कुल अलग तरह का बेंचमार्क सेट किया है. स्पॉटबॉय के साथ एक इंटरव्यू के दौरान भूमि ने अपने फैशन और स्टाइल के बारे में बात की.

भूमि ने कहा कि उन्हें कभी भी उनके साइज या कलर को लेकर असहज महसूस नहीं हुआ. उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा ही खुद को सेक्सी महसूस किया है.'' भूमि ने कहा कि वह तब भी खुद को आकर्षक फील करती थीं जब उनका वजन 90 किलो हो गया था. उन्होंने बताया कि वह उस वक्त भी छोटे कपड़े पहना करती थीं और उन्हें क्लीवेज फ्लॉन्ट करने में कोई असहजता महसूस नहीं होती थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Chandani Raat main.. Hero @ayushmannk ke saath main.. #DheemeDheeme Thank you AK for always just being the best.Love Love Love you #PatiPatniAurWoh @kartikaaryan @ananyapanday @aparshakti_khurana @mudassar_as_is @junochopra @bhushankumar @mellowdrama_official @brstudiosllp @tseriesfilms @tseries.official #Dancelikechintutyagi

A post shared by Bhumi✨ (@bhumipednekar) on

View this post on Instagram

Dekhne mein toh bade seedhe lagte hai #ChintuTyagi ji! #DheemeDheeme dekhiye inka swag 😎 #PatiPatniAurWoh @kartikaaryan @ananyapanday @mudassar_as_is @junochopra @bhushankumar @nehakakkar @tonykakkar @tanishk_bagchi @mellowdofficial @boscomartis @brstudiosllp @tseriesfilms @tseries.official

A post shared by Bhumi✨ (@bhumipednekar) on

जल्द रिलीज होगी पति पत्नी और वो

आउटफिट के मामले में दूसरी एक्ट्रेसेज के साथ कंपेयर किए जाने को लेकर भूमि ने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है. यदि जो मैंने पहना है वही किसी और के ऊपर ज्यादा बेहतर लग रहा है तो इसमें बुराई क्या है. बता दें कि भूमि पेडनेकर की हाल ही में आई फिल्म बाला बॉक्स पर सुपरहिट रही है. अब फैन्स को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है जिसमें वे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement