scorecardresearch
 

भूमि पेडनेकर के नाना का निधन, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल ओपन लेटर

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के नाना मेजर ध्यानचंद हुड्डा का 22 सितंबर को निधन हो गया था. भूमि अपने नाना के काफी क्लोज थीं और हाल ही में उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखते हुए अपे नाना को याद किया.

Advertisement
X
भूमि पेडनेकर द्वारा शेयर की गई तस्वीर
भूमि पेडनेकर द्वारा शेयर की गई तस्वीर

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के नाना मेजर ध्यानचंद हुड्डा का रविवार (22 सितंबर) को निधन हो गया था. भूमि अपने नाना के काफी क्लोज थीं और हाल ही में उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखते हुए अपे नाना को याद किया. तस्वीर में भूमि अपने नाना के पीछे खड़ी नजर आ रही हैं. तस्वीर में उनकी मां और उनकी बहन भी हैं.

तस्वीर के साथ भूमि ने लिखा, "मुझे याद है कि जब मैं छोटी थी तो मैं आपसे कहा करती थी कि नाना मैं आपको पिक कर लूंगी, जैसे आप मुझे पिक कर लेते हो." ये एक ऐसा किस्सा था जो आप हर किसी को मजे से बताया करते थे. आज मैं आपके बारे में सोच रही थी, और उस प्यार के बारे में जो आपने हम सबको दिया है. सर्दियों और गर्मियों के वो दिन जो हम जयपुर में बिताया करते थे, जहां हम आपकी आर्मी यूनिफॉर्म देखा करते थे."

Advertisement

अपने नाना के साथ बिताए दिनों को याद करते हुए भूमि ने लिखा, "...हम आपसे पूछा करते थे कि आपको वो सांड वाला निशान कैसे मिला, आपके साथ बगीचे से तोड़ कर फल खाना हो या शाम को सभी के साथ बैठ कर सर्दियों की चाय पीना, सब कुछ कितना खुशगवार था. शुक्रिया नाना-नानी मुझे सबसे अच्छा बचपन देने के लिए. आप हमेशा हमारे साथ यादों में रहोगे. मैं हमारी आने वाली पीढ़ियों को वो कहानियां सुनाउंगी जो आपने मुझे सुनाई थीं."

नाना अब आप अपने प्यार के साथ हो. आपकी आत्मा को शांति मिले नानाजी. मेरी जिंदगी आपको समर्पित है नानी. ध्यानचंद हुड्डा 22 सितंबर 2019. भूमि पेडनेकर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म सांड की आंख का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है. ये फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement