scorecardresearch
 

आयुष्मान के साथ दोबारा काम करना अच्छा रहा: भूमि पेडनेकर

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की जोड़ी को आप एक बार फिर उनकी आने वाली फिल्म 'मन मर्जियां' में साथ देख पाएंगे.

Advertisement
X
भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना
भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना

Advertisement

फिल्म 'दम लगाके हईशा' के बाद 'मन मर्जियां' में एक बार फिर भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना की जोड़ी साथ दिखने वाली है.

एक्ट्रेस भूमि ने इस फिल्म के बारे में बताया कि 'मन मर्जियां' एक लव ट्रैंगल है. मैंने 'दम लगाके हईशा' के बाद काफी दिनों तक इन्तजार किया और फिर 'मन मर्जीयां' साइन की. यह एक क्लासिक लव स्टोरी है जो आज के टाइम में काफी कनेक्ट करती है. रिलेशनशिप की रियलिटी को दर्शाती है.

शूटिंग के बारे में भूमि ने कहा कि फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा हो चूका है और दूसरा अगस्त में शुरू होगा. फिल्म में मैं रूमी के किरदार में हूं. वहीं, भूमि ने एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ दोबारा काम करने के की खुशी जाहिर की

भूमि ने बताया कि आयुष्मान के साथ दोबारा काम करना काफी अच्छा रहा. वह बेहतरीन एक्टर हैं. मैं दोबारा काम करते हुए काफी नर्वस थी लेकिन उन्होंने मुझे काफी कम्फर्टेबल कर दिया.

Advertisement
Advertisement