scorecardresearch
 

फिल्म बाला में भूमि के लुक पर भड़के फैंस, कहा - पेंट करा लिया चेहरा

भूमि के फिल्म बाला में लुक को देखकर एक यूजर ने कमेंट किया कि काश इंडस्ट्री में डार्क स्किन वाली लड़कियां भी होती ताकि उनके संघर्ष को ठीक से स्क्रीन पर दिखाया जा सकता. लेकिन लगता है कि ऐसा होने में अभी काफी टाइम लगेगा. तब तक हमें ऐसे ही काम चलना पड़ेगा. पेंट किए गए चेहरे के साथ.

Advertisement
X
भूमि पेडनेकर सोर्स इंस्टाग्राम
भूमि पेडनेकर सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है. फिल्म में आयुष्मान के अलावा भूमि पेडनेकर और यामी गौतम काम कर रही हैं. हाल ही में इस फिल्म से भूमि का पोस्टर भी रिलीज हुआ था. इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि भूमि फेयरनेस क्रीम्स को फेंकती हुई नज़र आ रही हैं.

हालांकि इस पोस्टर के सामने आने के बाद से कई लोग भूमि के लुक की काफी आलोचना कर रहे हैं. इस पोस्टर के सामने आने के बाद कई लोगों ने उनके डस्की लुक पर सवाल उठाए. एक यूजर ने कमेंट किया कि काश इंडस्ट्री में डार्क स्किन वाली लड़कियां भी होती ताकि उनके संघर्ष को ठीक से स्क्रीन पर दिखाया जा सकता. लेकिन लगता है कि ऐसा होने में अभी काफी टाइम लगेगा. तब तक हमें ऐसे ही काम चलना पड़ेगा. पेंट किए गए चेहरे के साथ.

Advertisement

View this post on Instagram

Main hoon Mr. Bald ki dost, Ms. Bold! Miliye mujhse, jald hi.😉 #Bala trailer out at 12 noon ! . . . #DineshVijan @amarkaushik @ayushmannk @yamigautam @saurabhshuklafilms #JaavedJaaferi #SeemaPahwa @nowitsabhi @sachinjigar @sonymusicindia @officialjiocinema @officialjiostudios

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar) on

वही एक शख्स ने लिखा कि भूमि फोटोशॉप भूत की तरह दिख रही हैं. इसके अलावा कई लोगों ने फिल्म के कुछ हिस्सों को रेसिस्ट भी बताया. एक यूजर ने लिखा क्या बॉलीवुड डार्क स्किन वाले कलाकारों को नहीं चुन सकता है बजाय के गोरे लोगों पर मेकअप लगाकर उन्हें काला बनाया जाता है?

पहले भी हो चुका है विवाद

गौरतलब है कि इससे पहले फिल्म सांड की आंख को लेकर भी इस तरह का विवाद हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर के लुक को देखकर कई लोगों ने कहा था कि दोनों ही कलाकार मेकअप के बाद भी काफी यंग लग रही हैं और इन दोनों किरदारों के लिए उम्रदराज एक्ट्रेसेस को लिया जा सकता था. बता दें कि तापसी और भूमि ने हरियाणा की दो उम्रदराज और लोकप्रिय शूटर्स का रोल निभाया है.

गौरतलब है कि बाला फिल्म एक शख्स के बारे में है जिसके बाल खत्म हो गए हैं और कैसे वो विग के सहारे एक लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश करता है. भूमि इस फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाएंगी जो समाज के मानकों से अलग चलकर ब्यूटी को लेकर अपनी नई परिभाषा गढ़ती है.

Advertisement
Advertisement