भूमि पेडनेकर अपने हर एक किरदार से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. हर फिल्म में उनका कैरेक्टर चर्चा का विषय बन जाता है. इस बार वह महिला डाकू के कैरेक्टर में दर्शकों को चौंकाने वाली हैं. सोनचिड़िया में अपने किरदार को लेकर भूमि ने कई बड़े खुलासे किए. भूमि ने बताया कि फिल्म के किरदार के लिए उन्होंने दो महीने की ट्रेनिंग ली है. इस दौरान उन्होंने फिल्म में अपने अपीयरेंस पर भी फोकस किया है. इसके अलावा उन्होंने चम्बल की लोकल बोली पर भी खासा काम किया है.
भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड लाइफ को बताया, "डायरेक्टर अभिषेक चौबे मुझसे पहली मीटिंग में बोले कि इस फिल्म के लिए आपको शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार होना पड़ेगा. आपको चंबल की महिलाओं की तरह मजबूत दिखना होगा और लाइफ स्टाइल अपनाना होगा. इस फिल्म में खूब सारा एक्शन है और शूटिंग के दौरान भागदौड़ भी खूब करनी पड़ेगी."
भूमि ने बताया कि चंबल में इस्तेमाल होेने वाली बुंदेलखंडी बोली की ट्रेनिंग भी स्टारकास्ट को दी गई है.
View this post on Instagram
Chakki fresh fitness 😋 #MondayMotivation #OnSetDiaries #BTS #SonChiriya #1stMarch
View this post on Instagram
Guns & घागराs ❤️ हैपी Valentine's डे @taapsee #saandkiaankh #valentinesday
View this post on Instagram
इसके अलावा डायरेक्टर ने भूमि को चंबल की महिलाओं के रहन-सहन को लेकर भी पहले से अवेयर कर दिया था. अभिषेक ने कहा कि चंबल की महिलाएं फील्ड में रोजाना काम करने के साथ पानी लेने के लिए मीलों मील चलती हैं.
भूमि ने बताया कि यही से उनकी ट्रेनिंग शुरू हो गई. उन्होंने कहा- ''किरदार में घुसने के लिए मैं आराम नगर में सिर पर पानी रखकर रोजाना चार किमी चलती थी. इसके अलावा पीठ पर गेहूं की 10 किलो की बोरी रखकर चलती थी. वहीं, रोजाना चक्की पर गेहूं पीसती थी.'' यह ट्रेनिंग लगभग डेढ़ महीने चली.