scorecardresearch
 

भूमि ने किया संघर्ष के दिनों को याद, 'मिलती थी हीरो की तुलना में 5 % फीस'

पर्सनल लाइफ की बात करते हुए भूमि ने बताया कि रियल लाइफ में उन्हें अलग-अलग कारणों से बुली किया जाता रहा है.

Advertisement
X
भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला में नजर आईं. फिल्म में वे डार्क कलर की महिला के रोल में नजर आई हैं. जबकि आयुष्मान फिल्म में एक बाल्ड शख्स के रोल में दिखे. बाला को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक कम बाल वाले शख्स का समाज में मजाक उड़ाया जाता है. साथ ही पर्सनल लाइफ की बात करते हुए भूमि ने बताया कि रियल लाइफ में उन्हें अलग-अलग कारणों से बुली किया जाता रहा है.

एक्ट्रेस ने बताया कि सभी को इसका सामना करना पड़ता है. मैं ये सब अपने करियर के शुरुआत से ही फेस करती आई हूं. बचपन में मैं मोटी थी और मेरा मजाक बनाया जाता था. लोगों को हर चीज से दिक्कत होती है. अगर आप ज्यादा छोटे हैं, या ज्यादा बड़े हैं, अगर आपके बाल ज्यादा हैं, या कम हैं, आपकी स्किन कैसी है, इन सभी चीजों से लोगों को दिक्कत है. इसके आगे भूमि ने बताया कि सिर्फ पर्सनल लाइफ में नहीं, प्रोफेशनल फ्रंट पर भी उन्हें शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

भूमि कहती हैं कि लोग उनसे तरह-तरह के सवाल करते रहते हैं. लोग मेरी फिल्मों के किरदार के बारे में प्रश्नचिन्ह उठाते हैं और जिस तरह की फिल्में मैं करती हूं, वैसी फिल्में ना करने की सलाह देते हैं. फिल्मों में दिए जाने वाले पे स्केल के बारे में बात करते हुए भूमि कहती हैं कि- करियर के शुरुआती दिनों में ये एक बड़ी परेशानी हुआ करती थी. मैं अपनी फीस की तुलना किसी ऐसे एक्टर से नहीं कर रही जो इंडस्ट्री में काफी ज्यादा समय से हो. मगर एक समय ऐसा था जब मुझे कोस्टार की फीस की तुलना में सिर्फ 5 पर्सेंट फीस मिलती थी. जबकि उस एक्टर का करियर ग्राफ मेरे करियर के सामान्य हुआ करता था.

अब इंडस्ट्री में बदल रहे हैं हालात

मगर भूमि ने इस पर तुरंत ये भी कहा कि- आज चीजें जल्दी-जल्दी बदल रही हैं. महिलाओं पर केंद्रित इतनी सारी फिल्में बन रही हैं जिसमें उनका रोल प्रभावशाली रहता है. बता दें कि इंडस्ट्री में एक दशक पहले तक ये किवायद थी कि एक्टर तुलना में एक्ट्रेस को कम फीस दी जाती थी. मगर प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत, अनुष्का शर्मा और करीना कपूर जैसी एक्ट्रेस की पहल का नतीजा है कि एक्ट्रेस को आज इंडस्ट्री में अच्छी फीस मिल रही है. दीपिका पादुकोण खुले तौर पर ये बात कुबूलती भी हैं कि कुछ फिल्मों में उनकी फीस फिल्म के लीड एक्टर्स से ज्यादा होती है.

Advertisement
Advertisement