Koffee With Karan 6 करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के सीजन 6 में रविवार को मेहमान बनकर आए राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर. दोनों ही स्टार्स से करण जौहर ने मजेदार सवाल-जवाब किए. इस दौरान भूमि और राजकुमार राव ने यह भी बताया कि वो किस सेलेब को डेट करना चाहते हैं?
करण जौहर ने राजकुमार राव से पूछा, "वो किसी एक्ट्रेस को डेट करना चाहते हैं." जवाब में राजकुमार ने कहा, "मैं दीपिका पादुकोण को डेट करना चाहता, अगर वो सिंगल होती." राजकुमार के इस जवाब के बाद भूमि पेडनेकर ने हंसते हुए कहा, "मैं अनुष्का शर्मा के पति (विराट कोहली) को."
सवाल-जवाब के सेशन में करण जौहर ने भूमि से पूछा कि अगर आपको मौका मिलता तो आप किस एक्ट्रेस के हसबैंड या बॉयफ्रेंड को डेट करना पसंद करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा, "मैं प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस को डेट करना चाहूंगी. वो सच में शानदार हैं. उनके गाने सुनते हुए मैं बड़ी हुई हूं. वो बहुत क्यूट हैं. "
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने दिसंबर साल 2018 में जोधपुर में पारंपरिक अंदाज में शादी रचाई थी. ये वेडिंग साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि बीते दिनों करण जौहर के शो में कई खास मेहमान आ चुके हैं. इनमें सीजन 6 के पहले मेहमान बने थे सारा अली खान और सैफ अली खान. इसके बाद अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन, क्रिकेटर हार्दिक पांडया और केएल राहुल जैसे सितारे नजर आए.
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर दोनों ही स्टार्स इन दिनों बॉलीवुड में छाए हुए हैं. अपने दम पर हिंदी सिनेमा में पहचान बनाने वाले इन स्टार्स का बीता साल काफी खास रहा है. भूमि पेडनेकर की फिल्म सोनचिड़िया जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे. राजकुमार राव, स्त्री की सफलता के बाद कंगना रनौत के साथ फिल्म मेंटल है क्या में नजर आएंगे. फरवरी में उनकी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा रिलीज होने वाली है.