एक ऐसे समय में जब देश का एक हिस्सा पानी के संकट से जूझ रहा है, बॉलीवुड के कुछ सितारे पानी के संरक्षण शुरू कर चुके हैं. कुछ सेलेब्स पानी बचाने की मुहिम से जुड़े हैं वही कुछ ऐसे भी हैं जो लोगों को पानी बचाने की सिंपल टेक्निक लोगों के साथ साझा कर रहे है. हाल ही में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो गुजरात के सूरत का है. सूरत की एक सोसाइटी ने बारिश के पानी को बचाने की एक अनोखी तकनीक का ईजाद किया है.
उन्होंने अपने इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा, ''सूरत की एक सोसाइटी में बारिश के पानी को बचाने के लिए काफी दिलचस्प तरीका अपनाया जा रहा है. भारत के 21 शहरों में 2020 तक ग्राउंड वाटर खत्म हो जाएगा और लाखों लोगों की जिंदगियां प्रभावित होंगी.''
भूमि के इस वीडियो पर कई फैंस ने रिएक्ट किया है और जागरूकता फैलाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है. एक फैन ने भूमि की तारीफ करते हुए कहा कि आपने बहुत अच्छा काम किया है और इस वीडियो को देश भर में प्रमोट करना चाहिए. उन्होंने अपने एक और पोस्ट में लिखा कि हम क्लाइमेट चेंज के परेशान करने वाले दौर में है. हमें अपनी जिंदगी में छोटे-छोटे बदलाव लाने चाहिए ताकि भविष्य की पीढ़ी के लिए भी पानी का संरक्षण किया जा सके.This society in Surat, does something very innovative to harvest rainwater. Check it out :)
21 cities might run out of ground water by 2020. Millions of lives will be effected. (1/2) pic.twitter.com/dF0SYMv4bo
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) June 29, 2019
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो भूमि के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं. वे कुछ समय पहले सोनचिड़िया में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नज़र आई थीं. इसके अलावा वे डॉली, किट्टू और वो चमकते सितारे जैसी फिल्म में भी नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म में वे कोंकणा सेन शर्मा के साथ नज़र आएंगी. इस फिल्म के अलावा वे अनुराग कश्यप की फिल्म सांड की आंख में भी तापसी पन्नू के साथ काम करती हुई नज़र आएंगी. वे विकी कौशल के साथ फिल्म भूत में भी नज़र आएंगे. इसके अलावा उनकी फिल्म बाला भी आ रही है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना उनके अपोज़िट नज़र आएंगे. इसके अलावा वे पति पत्नी और वो में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ नज़र आने वाले हैं.