scorecardresearch
 

वेब सीरीज में नजर आएंगी सलमान खान की 'तेरे नाम' फेम एक्ट्रेस भूमिका

साल 2003 में सलमान खान के साथ भोली सी लड़की की भूमिका निभाकर चर्चा में आईं भूमिका चावला उन अभिनेत्रियों में से है जिन्हें दर्शक आज भी उनकी पहली फिल्म से याद रखते हैं.

Advertisement
X
भूमिका चावला
भूमिका चावला

Advertisement

साल 2003 में सलमान खान के साथ भोली सी लड़की की भूमिका निभाकर चर्चा में आईं भूमिका चावला उन अभिनेत्रियों में से है जिन्हें दर्शक आज भी उनकी पहली फिल्म से याद रखते हैं. भूमिका ने इसके बाद भी कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें केवल सलमान खान की तेरे नाम के लिए ही याद किया जाता है.

पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखने वाली भूमिका ने साउथ की फिल्मों से शुरुआत की थी और वे कुछ ही समय में जाना माना नाम बन गईं थी. तभी उन्हें फिल्म 'तेरे नाम' में सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला. दर्शकों ने सलमान के काम के साथ भूमिका के अभिनय को भी खूब सराहा. इसके बाद भूमिका के पास कई हिंदी फिल्मों के ऑफर आने लगे. 

साल 2004 में भूमिका ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'रन' में काम किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म के बाद भूमिका को फिल्म 'सिलसिले' और 'दिल जो भी कहे' में फिर से सलमान के साथ काम करने का मौका मिला. दोनों ही फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुईं.  2007 में आई हिंदी फिल्म 'गांधी, माई फादर' के बाद भूमिका ने लंबे अंतराल के बाद हिंदी फिल्म की. इस फिल्म का नाम 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड लव स्टोरी' था जो कि साल 2016 में आई थी.

Advertisement

View this post on Instagram

How would you caption this photo 🌸 from the sets of sab Bhram Hai @kalkikanmani @sangeethsivan @zee5premium @sanjaysuri . #sab bhram hai

A post shared by Bhumika Chawla (@bhumika_chawla_t) on

हालांकि भूमिका अब भी फिल्मी दुनिया में सक्रिय है. वे कल्कि कोचलिन के साथ एक प्रोजेक्ट में नज़र आने वाली हैं. वे अब 'सब भ्रम है' नाम की वेबसीरीज में काम करती दिखेंगी. इस सीरीज में कल्कि कोचलिन और संजय सूरी जैसे सितारे नज़र आएंगे. इस सीरीज को संगीत सिवन डायरेक्ट कर रहे हैं. ये शो जी5 प्रीमियम पर दिखाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement