scorecardresearch
 

भूषण कुमार ने कंगना के नोटिस पर दिया करारा जवाब

पिछले दिनों की खबर के मुताबिक कंगना रनोट के वकील रिजवान ने निर्माता भूषण कुमार को फिल्म 'आई लव न्यूयॉर्क' के सिलसिले में नोटिस भेजा था और अब उस नोटिस का जवाब टी सीरीज के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार की तरफ से दिया गया है.

Advertisement
X
कंगना रनोट
कंगना रनोट

पिछले दिनों की खबर के मुताबिक कंगना रनोट के वकील रिजवान ने निर्माता भूषण कुमार को फिल्म 'आई लव न्यूयॉर्क' के सिलसिले में नोटिस भेजा था और अब उस नोटिस का जवाब टी सीरीज के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार की तरफ से दिया गया है.

Advertisement

भूषण कहते हैं, 'फिल्म के राइट्स 18 महीने से भी पहले वेव सिनेमाज को बेच दिए गए थे और अब रिलीज सिर्फ और सिर्फ उन्हीं के हाथ में है. कोई भी एक्टर रिलीज डेट के लिए परमिशन तब तक नहीं दे सकता जब तक वो फिल्म के आईपीआर (Intellectual Property Rights) का मेंबर ना हो.

भूषण आगे कहते हैं, 'जहां तक कंगना के पेमेंट का सवाल है, हमने उनके नोटिस का जवाब देते हुए कहा है की पूरी पेमेंट चेक के रूप में की गई है और चेक की कॉपी भी अटैच करके भेज रहे हैं. अगर कंगना के पास एग्रीमेंट की कॉपी नहीं है या खो गई है तो वो हमसे दूसरी कॉपी भी मांग सकती थी. एग्रीमेंट की कॉपी के बगैर कंगना को कैसे पता की कितना पेमेंट अभी भी बाकी है? कंगना को डबिंग के बाद भी 10 लाख रुपये की आखिरी पेमेंट दी जा चुकी है.'

Advertisement

वैसे फिल्म 'आई लव न्यूयॉर्क' आने वाली 10 जुलाई 2015 को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में कंगना के साथ सनी देओल हैं और फिल्म को विनय सप्रू और राधिका राव ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Advertisement