Bhuvan Bam viral YouTube Video इंटरनेट संसेशन बनकर उभरे कॉमेडियन भुवन बाम, इंडिया टुडे माइंड रॉक्स' में शामिल हुए. यूट्यूबर भुवन बाम ने यहां इवेंट में अपने फैंस के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. सबसे पहले भुवन से दर्शकों ने पूछा कि आपकी लव लाइफ कैसी है? इस पर सोशल मीडिया सेंसेशन भुवन ने कहा, "जब होगा सब, तब पता चल जाएगा."
इवेंट में भुवन बाम का एक फैन भी आया था, जो खुद अपना यूट्यूब चैनल चला रहा है. उसने भुवन से कहा, "जब पहली बार यूट्यूब देखा था तो उसमें पहला वीडियो आपका था. उसके बाद से बस एक ही सपना था कि आपसे मिलना और डिनर करना. आज आपसे मिलकर एक सपना पूरा हुआ. भुवन बाम ने अपने फैन से वादा किया कि जल्द उनका दूसरा सपना भी पूरा होगा. साथ में हम डिनर करेंगे."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
भुवन बाम ने शो में अपने फैंस को खास संदेश भी दिया. उन्होंने बताया कि अक्सर मेरे पास ऐसे फोन और मैसेज आते हैं. जब लोग कहते कि अब आगे नहीं होगा. मैं अपना सपना छोड़ रहा हूं. इस पर भुवन ने कहा, आप सबसे पहले बोमन ईरानी सर को देखिए. उनका डेब्यू हुआ था 40 साल पर. मैं यूथ से बस यहीं कहूंगा कि बस लगे रहो. कब क्या हो पता नहीं. आज नहीं मिला तो कल मिलेगा . लेकिन रोना मत क्योंकि जब कल मिलेगा तो लगेगा बेकार में परसों रो रहा था.
भुवन ने शो के अंत में फैंस को गिफ्ट में टीशर्ट दिए. लेकिन टीशर्ट्स को फैंस की भीड़ में फेंकने से भुवन ने साफ इंकार किया. उन्होंने बताया मुझे सेलेब बनने के बाद शर्ट्स फेंकने में भरोसा नहीं, क्योंकि एक रियलिटी शो में गया था सुबह 5 बजे ऑडिशन देने 3 बजे नंबर आया. लेकिन तब पता चला कि ऑडिशन बंद हो गए. उसके बाद वहां पर ऑडिशन कराने वालों ने भीड़ में टोकन फेंकने शुरू किए. ये देखकर मुझे बहुत हर्ट हुआ और सोचा कि इतनी मेरी सेल्फ रिस्पेक्ट तो है. मैं वहां से चला गया कि और तय किया अपनी किस्मत उछल कर तो नहीं पकडूगां. इसलिए भुवन बाम ने खास संदेश देने के साथ फैंस को अपने हाथों से टीशर्ट बांटे.
कैसे बने टीटू मामा
भुवन बाम ने बताया, टीटू मामा का किरदार मेरे रियल मामा पर बना है. सबसे मुश्किल किरदारों में दुबई वाले अंकल हैं. इसकी वजह है कि मैंने दो वीडियो में उनका किरदार किया. पहले और दूसरे वीडियो में 3 साल का फर्क था. दूसरी वजह ये थी कि उनकी आवाज निकालना आसन नहीं था. कॉमिक किरदारों में भुवन ने कहा, मैं सपाइडरमैन और एक्वॉमैन का फैन हूं.