यूट्यूब स्टार भुवन बाम ने अमिताभ बच्चन और कौन बनेगा करोड़पति के मेकर्स का शुक्रिया अदा किया है. भुवन ने ट्वीट कर बताया है कि कैसे उनके पिता की खोई याददाश्त को वापस लौटाने में गेम शो केबीसी का बड़ा हाथ है. फिलहाल कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन चल रहा है. इस शो को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं.
हाल ही में भुवन के पिता की दिमाग की सर्जरी हुई थी, जिसकी वजह से उनकी काफी याददाश्त खो गई थी. भुवन ने ट्वीट कर लिखा, 'अमिताभ बच्चन और केबीसी के मेकर्स को मेरा तहे दिल से शुक्रिया. शो में पूछे जाने वाले सवालों की वजह से मेरे पिता को उनके अतीत की बातें याद आई हैं, जो उनकी ब्रेन सर्जरी के बाद वे भूल गए थे. शो को लेकर उनकी दिलचस्पी ताजा हवा के झोंके की तरह है और हमें आशा देती है.'
My sincere thanks to @SrBachchan & the makers of KBC. The questions have helped my father recollect many of his life’s past memories which he had otherwise forgotten post brain surgery.
His participation/eagerness in the show is like a breath of fresh air and gives us hope☺️
— Bhuvan Bam (@Bhuvan_Bam) September 6, 2019
इसके अलावा भुवन ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उनके पिता केबीसी देख रहे हैं. भुवन के ट्वीट के बाद उनके फैंस ने उनके पिता की खुशी और स्वास्थ्य के लिए दुआ में ट्वीट किए.
Wish you and your family a healthy and happy long life, stay safe, stay strong Sir! 😇
— I am Tatvam (@IamTatvam) September 6, 2019
That’s amazing! Loads of love to Baba!♥️
— Shreya Paithankar (@Shreya_P_) September 6, 2019
बता दें कि भुवन बाम यूट्यूब आर्टिस्ट हैं. उनका खुद का यूट्यूब चैनल है, जिसपर वे बीबी की वाइन्स नाम से वीडियो बनाकर डालते हैं. भुवन यंग लोगों के बीच बेहद फेमस हैं. वे भारत के पहले यूट्यूब आर्टिस्ट हैं, जिनके 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. यूट्यूब पर वीडियो बनाने के अलावा भुवन ने प्लस माइनस नाम की फिल्म में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता संग काम भी किया है.
इसके अलावा भुवन बाम गाना भी गाते हैं. उनके गाने संग हूं तेरे, तेरी मेरी कहानी, सफर और रहगुजर फैंस के बीच फेमस हैं. भुवन ने इन गानों को खुद लिखा है.