scorecardresearch
 

अमिताभ ने दिया सलमान खान को सरप्राइज, शूटिंग के दौरान मिलने पहुंचे, गले लगाया

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने सलमान खान को एक खुशनुमा सरप्राइज दिया. बुधवार को वह सलमान से मिलने उनकी फिल्म 'जय हो' के सेट पर पहुंच गए और उनकी सेहत का हाल-चाल लिया.

Advertisement
X

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने सलमान खान को एक खुशनुमा सरप्राइज दिया. बुधवार को वह सलमान से मिलने उनकी फिल्म 'जय हो' के सेट पर पहुंच गए और उनकी सेहत का हाल-चाल लिया.

Advertisement

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं. तस्वीरों को देखकर कहीं से भी नहीं लगता है कि 'ऐश्वर्या फैक्टर' की वजह से दोनों के बीच अब भी कोई खटास बाकी है.

पढ़े: महानायक अमिताभ बच्‍चन को HAPPY BIRTHDAY...

अमिताभ ने सलमान को गले भी लगाया और उनकी जबड़े की दिक्कत के बारे में भी पूछा.

पढ़े: जब हवा में हुआ अमिताभ, रेखा का मिलन

तब्बू से भी मिले बिग बी
दरअसल, अमिताभ ने हाल ही में मुंबई के फिल्म सिटी स्टूडियो में 'भूतनाथ रिटर्न्स' की शूटिंग शुरू की है. अमिताभ जब शूटिंग के लिए पहुंचे तो उन्हे पता चला कि पड़ोस में ही सलमान और तब्बू की फिल्म 'जय हो' का सेट लगा हुआ है. अमिताभ दोनों से मिलने जा पहुंचे.

अमिताभ ने ब्लॉग पर लिखा है, 'सलमान एक तरह के 'मेडिकल फीयर' से जूझते रहे हैं, लेकिन अब इससे लगभग उबर चुके हैं. तब्बू ने बताया कि कल रात उन्होंने हमारे मिलने का सपना देखा था. जब वह सेट पर आईं तो सपने को सच देखकर हैरान रह गईं. इसे संयोग कहा जाए या कुछ और, पर यह अद्भुत है.'

Advertisement
Advertisement