scorecardresearch
 

कैंसर पीड़ित बच्चों से मिल बिग बी के छलके आंसू, ट्विटर पर मांगी ईश्वर से दुआ

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को बच्चों के एक कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया. कैंसर पीड़ित बच्चों से मिलकर वह भावुक हो गए. उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'रिकॉर्डिंग के बाद मैं टाटा मेमोरियल अस्पताल पहुंचा, उन छोटे बच्चों के लिए जो दुर्भाग्य से कैंसर से जूझ रहे हैं. मेरे लिए यह बड़ा ही भावुक अनुभव था.'

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को बच्चों के एक कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया. कैंसर पीड़ित बच्चों से मिलकर वह भावुक हो गए. उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'रिकॉर्डिंग के बाद मैं टाटा मेमोरियल अस्पताल पहुंचा, उन छोटे बच्चों के लिए जो दुर्भाग्य से कैंसर से जूझ रहे हैं. मेरे लिए यह बड़ा ही भावुक अनुभव था.'

Advertisement

अमिताभ ने बताया कि इवेंट के दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक आए और फिर उनके मन में इन बच्चों के लिए और भी कुछ करने का ख्याल आया.

उन्होंने लिखा, 'जया (बच्चन) और मैं पहले भी ऐसे कई संस्थानों के साथ काम करते रहे हैं. लेकिन आप जब भी इन बच्चों के साथ वक्त बिताते हैं, आपका कुछ हिस्सा आंसुओं में तब्दील हो जाता है. वह सिर्फ इतना चाहते थे कि मैं उनसे मिलूं, बातें करूं और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाऊं. हम चाहते हैं कि जितना ज्यादा हो सके, इन बच्चों के लिए कर सकें.'


उन्होंने इस बारे में कई ट्वीट भी किए. उन्होंने लिखा, 'हे ईश्वर, इन बच्चों की ओर देखिए. उन्हें औरों की तरह जीने का एक मौका दीजिए. मेरी आपसे यह बेहद गंभीर प्रार्थना है.'

अमिताभ ने हाल ही में अपने कवि पिता दिवंगत हरिवंश राय बच्चन के नाम पर एक चैरिटी संस्था बनाने का ऐलान किया है. इस संस्था का नाम होगा, 'एचआरबी मेमोरियल ट्रस्ट.

Advertisement
Advertisement