scorecardresearch
 

बिग बी को भा गई नरेंद्र मोदी की सादगी

‘‘पा’’ फिल्म के प्रचार प्रसार के लिए गुजरात गए बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सादगी भा गई और उन्होंने मोदी की तारीफों के पुल बांध दिए. गुजरात में ‘‘पा’’ को करमुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है.

Advertisement
X

‘‘पा’’ फिल्म के प्रचार प्रसार के लिए गुजरात गए बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सादगी भा गई और उन्होंने मोदी की तारीफों के पुल बांध दिए. गुजरात में ‘‘पा’’ को करमुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है.

इस फिल्म में अमिताभ ने प्रोजेरिया बीमारी से ग्रस्त बच्चे की भूमिका निभाई है और उनके पिता के किरदार में हैं अभिषेक बच्चन. मोदी की तारीफ में कसीदे काढ़ते हुए बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा है ‘‘अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के विपरीत वह अपनी केवल मूलभूत जरूरतों को पूरा करते हैं और सादगी पसंद हैं. विकास और प्रगति पर वह दिल से बोलते हैं. नए विचारों का स्वागत करते हैं.

अक्सर वह कहते हैं कि वह एक आम आदमी हैं. इस बात को अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए.’’ अमिताभ के अनुसार, मोदी जो कहते हैं, वह करते भी हैं. मोदी ने पर्यटन के माध्यम से राज्य में जागरुकता फैलाने के बारे में बात की और बिग बी ने इसमें स्वैच्छिक योगदान देने की पेशकश कर डाली. अमिताभ के अनुसार, देश के सर्वाधिक विरासत स्थल गुजरात में हैं.

गुजरात में ही समुद्र में समाई हुई द्वारका नगरी है जिसकी खोज और अनुसंधान चल रहा है. मिट्टी में वास्तुशिल्प के अद्भुद नमूने, स्मारक और पूरे भवन दबे पड़े हैं. कच्छ का रन, ऐतिहासिक सोमनाथ का मंदिर और द्वारका जी गुजरात की ख्याति में चार चांद लगा देते हैं. लेकिन हममे से अधिकतर लोग इस बहुमूल्य विरासत से अनभिज्ञ हैं. मोदी ने ‘‘पा’’ का विशेष प्रदर्शन देखने के लिए अपने पूरे मंत्रिमंडल, सामयिक नौकरशाहों और विधानसभा की महत्वपूर्ण हस्तियों को बुलाया.

अमिताभ ने लिखा है कि फिल्म देखने के बाद सभी ने उसकी सराहना की. एक बार सबने यह भी माना कि राजनीतिज्ञ की अच्छी छवि पेश की गई है. इंटरवल में मोदी ने अमिताभ से कहा ‘‘किसी भी अभिनेता के लिए उसका चेहरा और उसकी आवाज महत्वपूर्ण संपत्ति होती है. आपने फिल्म में इन दोनों पहलुओं के बिना उत्कृष्ट काम किया और दर्शकों तक अभिव्यक्ति देने में सफल हुए. यह महत्वपूर्ण है.’’ बाद में मोदी ने ‘‘साफ सुथरे गांधीनगर’’ आने के लिए अमिताभ का शुक्रिया भी अदा किया.

Advertisement
Advertisement