बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और सदाबहार हीरोइन रेखा सालों से एक-दूसरे के सामने नहीं आए, लेकिन हाल ही में दोनों एक ही फ्लाइट में देखे गए. जब से दोनों की सिजलिंग ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री उनकी निजी जिंदगियों को प्रभावित करने लगी उन्होंने अपनी राहें जुदा कर लीं और वे सार्वजनिक समारोहों में एक-दूसरे को नजरअंदाज करने लगे.
लेकिन हाल ही में दोनों को एक ही फ्लाइट में देखकर सुखद आश्चर्य हुआ. इस तस्वीर में आप फ्लाइट के पायलट को अमिताभ बच्चन के साथ पोज देते हुए देख सकते हैं. लेकिन ठहरिए, कहानी यहीं खत्म नहीं होती. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको बिग बी के ठीक पीछे वाली सीट पर रेखा बैठे हुए नजर आएंगी. हालांकि वे कैमरे की ओर नहीं देख रही हैं, लेकिन फिर भी कैमरे की नजरों से वो बच नहीं पाईं.
आपको बता दें कि ये दोनों महान कलाकार सिनेमा के 100 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चेन्नई जा रहे थे.
तो अब आप इस तस्वीर को देखकर क्या कहेंगे? क्या यह सिर्फ एक संयोग है? पास होकर भी दूरियां बरकरार हैं.
गौरतलब है कि बॉलीवुड की इस हसीन जोड़ी ने आखिरी बार यश चोपड़ा की फिल्म 'सिलसिला' (साल 1981) में एक साथ काम किया था.