एक समय पर बॉलीवुड की शान रहे दिग्गज अभिनेता और डायलॉग राइटर कादर खान फिल्मी दुनिया में वापसी कर रहे हैं. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को उनकी वापसी का ऐलान करते हुए उनका स्वागत किया.
अमिताभ ने ट्वीट किया, 'कादर खान ..अच्छे सहयोगी, लेखन, मेरी कई सफल फिल्मों में सहायक..एक लंबे ब्रेक के बाद फिल्मों में वापसी कर
रहे हैं.'
T 1957 -
Kadar Khan .. great colleague, writer, contributor to many of my successful films .. returns
to film after a long hiatus ! Welcome
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 9,
2015
हालांकि अमिताभ ने इस सस्पेंस को बरकरार रखा है कि कादर खान किस फिल्म के जरिये वापसी कर रहे हैं. कादर खान ने पिछली बार 'मुझसे शादी करोगी' (2004) और दो साल बाद दो सफल फिल्मों में काम किया था. इससे पहले उन्होंने इस साल की शुरुआत में अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'तेवर' से वापसी की जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.
अमिताभ के इस पोस्ट पर कादर खान के एक फैन ने लिखा, 'सर बच्चन वाओ! महान एक्टर कादर खान की वापसी पर स्वागत है! भगवान उन्हें आर्शीवाद दे'. कादर खान ने बड़े पर्दे पर चार से अधिक दशकों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं. उन्होंने कॉमेडी से लेकर नेगेटिव रोल भी अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता.
उन्होंने 'कुली', 'बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी', 'हम', 'बोल राधा बोल', 'आंखें', 'राजा बाबू' और 'जुड़वा' सहित 350 से अधिक फिल्में की हैं.
इनपुट: IANS