scorecardresearch
 

अब साफ-सफाई के लिए अभियान का प्रचार करेंगे अमिताभ बच्चन

देश से पोलियो को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए विज्ञापन कर चुके महानायक अमिताभ बच्चन अब सफाई अभियान ‘बनेगा स्वच्छ भारत’ में मदद करने वाले हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

देश से पोलियो को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए विज्ञापन कर चुके महानायक अमिताभ बच्चन अब सफाई अभियान ‘बनेगा स्वच्छ भारत’ में मदद करने वाले हैं.

Advertisement

इस अभियान का एंबेस्डर बनाए गए 71 साल के अभिनेता अमिताभ का कहना है कि वे इससे जुड़कर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं, क्योंकि सफाई अभियान का विचार उनके दिमाग में काफी समय से मौजूद था.

‘बनेगा स्वच्छ भारत’ अभियान के आगाज के दौरान अमिताभ ने कहा, 'बाघ को बचाने, पोलियो और टीबी जैसे अभियानों से जुड़कर मैं बहुत अच्छा महसूस करता हूं. अब काफी समय से सफाई अभियान का विचार मेरे दिमाग में था और जब यह अवसर आया, तो मुझे इस अभियान का हिस्सा बनना ही था.'

‘पा’ फिल्म के अभिनेता ने कहा कि उन्होंने साफ रहने की आदत अपने पिता और कवि हरिवंशराय बच्चन से सीखी थी, जो कि इस मामले में बहुत ही सख्त थे. उन्होंने कहा, 'इलाहाबाद में मेरे पिता बहुत सख्त थे और मुझे याद है कि एक बार मैं धूल में खेला था और उन्होंने मुझे इसके लिए डांटा और सभी चीजों को पूरी तरह से साफ करने के लिए कहा था. आज भी घर में अगर किसी भी चीज को गंदा करने के लिए मैं जिम्मेदार होता हूं, तो बिना किसी की मदद लिए मैं इसे साफ भी करता हूं.'

Advertisement
Advertisement