अगले हफ्ते ही दिवाली है और पूरा देश इस पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटा है. लेकिन इस दिवाली पर अमिताभ बच्चन का परिवार कुछ अलग अंदाज में मनाने की तैयारियों में जुटा है क्योंकि यह बच्चन परिवार के नए सदस्य आराध्या बच्चन की पहली दिवाली है.
समारोह में बेटी आराध्या संग ऐश्वर्या...
13 नवंबर को अपनी पहली दिवाली मनाने जा रही ऐश्वर्या, अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन का जन्मदिन ठीक इसके तीन दिन बाद यानी 16 नवंबर को मनाया जाएगा.
बच्चन परिवार त्योहारों को बड़े धूमधाम से मनाने के लिए जाना जाता है. आपको याद होगा कि बच्चन परिवार ने अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी की पहली सालगिरह और ऐश्वर्या का पहला करवाचौथ भी बड़े ही शानदार तरीके से मनाया था.
ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या की एक झलक
अब आराध्या की पहली दिवीली का मौका है और निश्चित ही बच्चन परिवार इसके लिए जोरदार तैयारियां कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक दादा बच्चन ने 200 कैंडिलों का आर्डर दिया है. अमिताभ बच्चन ने इन कैंडिलों का आर्डर थाने स्थित कैलाश देसले के प्रसिद्ध इको फ्रेंडली सजावटी दुकान को दिया है.
देखें ऐश्वर्या राय की कुछ अनदेखी तस्वीरें
बच्चन परिवार का आशियाना इस दिवाली इन कैंडिलों से जगमगा उठेगा. दिवाली के तुंरत बाद आराध्या का पहला जन्मदिवस भी है तो निश्चित ही ये कैंडिल तब तक ‘जलसा’ को जगमगाते रहेंगे.