प्रतिष्ठित आइफा पुरस्कार समारोह के सिलसिले में श्रीलंका की यात्रा पर गये महानायक अमिताभ बच्चन वहां की प्राकृतिक खूबसूरती, मीलों तक फैले समुद्री तटों, हरे भरे चाय के बागानों तथा आतिथ्य सत्कार से अभिभूत हो गये.
बिग बी ने अपने ब्लॉग में कहा कि हरियाली से भरपूर विभिन्न रंगों को अपने में समेटे यह द्वीप हजारों बहुमूल्य वस्तुओं को बड़ी खूबसूरती के साथ संजोये हुये है. यहां के मुस्कुराते लोग, मीलों तक पसरा खुबसूरत समुद्री तट, कई एकड़ में फैले चाय के हरे भरे बागान श्रीलंका की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.
बच्चन ने कहा कि श्रीलंका पहले सिलोन के नाम से जाना जाता था लेकिन संभवत: उपनिवेशवादियों ने इसका नाम बिगाड़ दिया. आज श्रीलंका को विश्वभर में अपने बदले हुये तथा नियंत्रित माहौल के रूप में देखा जाता है. हम इस छोटे से खुबसूरत द्वीप में आइफा 2010 के लिये पूरे उत्साह और उमंग के साथ आये हैं.
अमिताभ ने कहा कि हवाई अड्डे पर स्थानीय कलाकारों ने नृत्य के साथ इतना शानदार स्वागत किया कि मैं उसको देखकर दंग रह गया. मैं कोलंबों में आइफा सप्ताह की घोषणा के लिये आया हूं. आइफा के ब्रांड अंबेसेडर के रूप में यह मेरा 11वां साल है और मैं यहां के आतिथ्य सत्कार को देखकर मंत्रमुग्ध हूं. बालीवुड के शहशांह ने बताया कि हवाई अड्डे से शुरू हुआ आतिथ्य सत्कार का सिलसिला होटल तक जारी रहा. स्थानीय कलाकारों ने सिंघली, तमिल और मुस्लिम रिति रिवाजों के मुताबिक उनका संगीतमय स्वागत किया.
अपनी यात्रा के दौरान अमिताभ ने कई प्राचीन स्मारकों का भी दौरा किया. उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे के साथ अपनी मुलाकात के दौरान उन्हें भगवान गणेश की मूर्ति भेंट की.