मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह एक्ट्रेस आलिया भट्ट का स्टूडेंट बनना पसंद करेंगे. फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की एक्ट्रेस आलिया ने कहा कि अगर उन्हें यह मौका मिले तो वह डांस और एक्टिंग की टीचर बनना पसंद करेंगी.
यह पढ़ने पर अमिताभ ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मैं आपका विनम्र छात्र हूं.'
@pinkvilla @aliaa08 .... and I your humble student .. !!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 27, 2015
आलिया ने ट्विटर पर तुरंत प्रतिक्रिया दी, 'व्यक्ति खुद एक संस्था है.'
@SrBachchan says the man who's an institution himself !!! ;)
— SHAANDAAR Alia (@aliaa08) August 27, 2015
आलिया जल्द ही फिल्म शानदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म 'क्वीन' फेम विकास बहल ने डायरेक्ट की है जिसमें आलिया के साथ शाहिद कपूर भी नजर आएंगे.
इनपुट: IANS