बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे ‘किंग खान’ यानी शाहरूख ‘ट्विटर’ पर उनकी ‘फ़ॉलोइंग लिस्ट’ में एक बार फिर से आ जाएं.
दिलचस्प तो यह है कि ‘बिग बी’ की वजह से ही शाहरुख ‘फ़ॉलोइंग लिस्ट’ से नदारद हुए थे.
दरअसल, एक दफा अमिताभ ने ‘ट्विटर’ पर ट्वीट के दौरान अपने कंप्यूटर के ‘की-बोर्ड’ से कोई ऐसी ‘की’ दबा दी जिससे उनकी ‘फ़ॉलोइंग लिस्ट’ से शाहरूख का नाम मिट गया.
‘फ़ॉलोइंग लिस्ट’ में शाहरुख को वापस लाने के लिए ‘बिग बी’ ने अपने मुरीदों से सवाल किया है ‘‘मैं क्या करूं ताकि शाहरूख ‘फ़ॉलोइंग लिस्ट’ में वापस आ जाएं?’’ नए जमाने के गैजेट्स के शौकीन अमिताभ और शाहरुख के बीच माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ‘ट्विटर’ हल्की फुल्की और मजेदार नोंकझोंक का जरिया बन गयी है.
‘ट्विटर’ पर शाहरूख के फॉलोअर्स की तादाद जब चार लाख से ज्यादा हुई थी तब उन्होंने लिखा था ‘‘जल्द ही हम ट्विटर पर अपना एक छोटा सा देश बनायेंगे.’’ तब ‘किंग खान’ ने अपने चाहने वालों से इस देश के लिए एक अच्छा सा नाम सुझाने की गुजारिश की थी.
मुरीदों से की गयी शाहरुख की इस गुजारिश पर तब ‘बिग बी’ ने पूछा था ‘‘शाहरूख आपका ‘साम्राज्य’ कैसा है जो आपकी ‘किंग’ की उपाधि से मेल खाता है.’’ किंग खान का जवाब था ‘‘मैं इसका साहस भी कैसे कर सकता हूं? मुझे इसका यकीन नहीं था कि आप ऑनलाइन होंगे और साम्राज्य बनाने के मेरे झूठे दावे को पढ़ रहे होंगे. यह शर्मिदंगी से भरा है.’’ लगे हाथ शाहरूख ने बॉलीवुड के शहंशाह को सुझाव दिया था ‘‘मेरे पास आपकी दुनिया के लिये एक नाम है- द यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ ग्रेट बच्चनिया.’’