scorecardresearch
 

नए साल में बॉलीवुड इन बड़ी फिल्‍मों के रिलीज के लिए तैयार

आने वाले साल में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की तैयारी में हैं, जिनमें बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शमिताभ’ , रणबीर कपूर की पहली पीरियड ड्रामा ‘बॉम्बे वेलवेट’, सलमान खान की ईद पर रिलीज होने वाली ‘बजरंगी भाईजान’ और शाहरूख खान की ‘फैन’ शामिल हैं.

Advertisement
X
Film Shamitabh
Film Shamitabh

आने वाले साल में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की तैयारी में हैं, जिनमें बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शमिताभ’, रणबीर कपूर की पहली पीरियड ड्रामा ‘बॉम्बे वेलवेट’, सलमान खान की ईद पर रिलीज होने वाली ‘बजरंगी भाईजान’ और शाहरुख खान की ‘फैन’ शामिल हैं.

Advertisement

अगर सब कुछ मूवी रिलीज प्‍लान के मुताबिक रहा तो 2015 में बच्चन की तीन फिल्में रिलीज होंगी.‘शमिताभ’ में सदी के महानायक एक बार फिर ‘पा’ के निर्देशक आर. बाल्की के साथ काम करते दिखेंगे. यह फिल्म 6 फरवरी को रिलीज होगी, जिसमें धनुष और कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा भी हैं. यह अक्षरा की पहली फिल्म है. जानी मानी एक्‍ट्रेस रेखा भी इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगी. हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि ‘सिलसिला’ के बाद वह पर्दे पर अमिताभ के साथ दिखेंगी या नहीं. आने वाले साल में बच्चन की ‘पीकू’ भी उनकी एक बड़ी रिलीज होगी. शूजित सरकार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में ‘आरक्षण’ के बाद एक बार फिर एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण और बच्चन ने बाप-बेटी का किरदार अदा किया है. फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग कोलकाता में हुई है और फिल्म में तीसरे लीड रोल में इरफान खान नजर आएंगे. अगले साल कुछ समय के बाद रिलीज होने वाली बिग बी की तीसरी फिल्म ‘वजीर’ है. विजय नांबियार निर्देशित इस फिल्म में वह और फरहान अख्तर नजर आएंगे.

Advertisement

इसके अलावा आने वाले साल में सलमान करीना कपूर खान के साथ ‘बजरंगी भाईजान’ में अपनी फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ की सफलता को दोहराने की कोशिश करेंगे. ऐसी खबरें हैं कि यह फिल्म एक ब्राह्मण लड़की और एक मुस्लिम लड़के की प्रेम कहानी है. फिल्म में उनके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं और 16 जुलाई को रिलीज हो रही इस फिल्म के डायरेक्‍टर और को प्रोड्यूसर कबीर खान हैं. इसके अलावा, सुपरस्टार सलमान 16 साल बाद फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में राजश्री के साथ काम करेंगे. अगले साल नवंबर में रिलीज हो रही फिल्म में सलमान और सोनम कपूर की नई जोड़ी होगी और फिल्म का दिलचस्प पहलू यह है कि सलमान सोनम से 20 साल बड़े हैं.

2015 में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों में अनुराग कश्यप की महत्वकांक्षी फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ भी है. मई में रिलीज होने वाली इस फिल्म में रणबीर की एक्‍ट्रेस अनुष्का शर्मा हैं, इनके अलावा फिल्म में रवीना टंडन, के के मेनन और सिद्धार्थ बसु भी नजर आएंगे. फिल्म में पहली बार फिल्मेकर करण जौहर नेगेटिव रोल में नजर आएंगे. अगले साल क्रिसमस पर रिलीज हो रही संजय लीला भंसाली की चर्चित फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में भंसाली दीपिका और रणवीर सिंह की जोड़ी को दोहराते दिखेंगे. मराठा पेशवा बाजीराव और उनकी दूसरी पत्नी मस्तानी की कहानी पर बेस्‍ड इस फिल्म में एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बाजीराव की पहली पत्नी कशीबाई का किरदार निभाया है.

Advertisement

क्रिसमस पर ही इम्तियाज अली की ‘तमाशा’ भी रिलीज होगी. इसके अलावा शाहरुख की ‘फैन’, सुशांत सिंह राजपूत की ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’, ‘सिंह इज किंग’ की सीक्वल ‘सिंह इज ब्लिंग’, कॉमेडी ड्रामा ‘जग्गा जासूस’ और ‘वेलकम’ की सीक्वल भी रिलीज होगी. इसके अलावा शाहरुख की फिल्‍म ‘रईस’ से पाकिस्तानी एक्‍ट्रेस माहिरा खान बॉलीवुड में डेब्‍यू करेंगी.

Advertisement
Advertisement