scorecardresearch
 

FilmWrap: क्यों चर्चा में हैं आज अमिताभ और प्र‍ियंका

पढ़ें बॉलीवुड की आज की बड़ी खबरें, अमिताभ बच्चन ने आप नेता कुमार विश्वास को भेजा लीगल नोटिस, प्रियंका चोपड़ा के साथ न्यूयॉर्क में क्या हुआ, किस सिंगर के शो के टिकट बस 48 मिनट में बिक गए...

Advertisement
X
Amitabh Bachchan/ Priyanka's Viral Photo
Amitabh Bachchan/ Priyanka's Viral Photo

Advertisement

बॉलीवुड में आज कुछ मिस किया तो यहां पढ़ें आज की बड़ी फिल्मी खबरें... अमिताभ बच्चन ने आप नेता कुमार विश्वास को भेजा लीगल नोटिस, प्रियंका चोपड़ा के साथ न्यूयॉर्क में क्या हुआ, किस सिंगर के शो के टिकट बस 48 मिनट में बिक गए...

Exclusive: अमिताभ बच्चन के कॉपीराइट नोटिस पर कुमार विश्वास ने मांगी माफी

अमिताभ बच्चन ने आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास को कानूनी नोटिस भेजा है. कुमार विश्वास ने हाल ही में एक समारोह में हरिवंश राय बच्चन की कविता पढ़ी थी, जिससे अमिताभ नाराज हो गए.

इस नोटिस में अमिताभ ने कुमार विश्वास को वह कविता हटाने के लिए कहा है और साथ ही इससे होने वाली कमाई भी वापस करने की बात कही है. बताया जा रहा है कि ये सारा मामला अमिताभ बच्चन के दो दिन पहले किए ट्वीट से शुरू हुआ था. हालांकि कुमार विश्वास ने इस मामले में माफी मांग ली है.

Advertisement

न्यूयॉर्क की सड़क पर प्रियंका चोपड़ा के साथ हुआ ऐसा, ये है मामला

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी एक और हॉलीवुड फिल्म 'इंजट इट रोमाटिंक' शूंटिंग में बिजी हैं , इस फिल्म में वो एक योगा एम्बेसडर इसाबेला का रोल निभा रही हैं. फिल्म की शूटिंग न्यूयॉर्क में शुरू हो चुकी है. बता दें कि इससे पहले प्रियंका हाल ही में रिलीज हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में काम कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन फोटोज को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे प्रियंका किसी मुसीबत में फंस गई हैं.

गजब! 48 मिनट में बिक गए इस सिंगर के शो के सारे टिकट

ग्रैमी पुरस्कार विजेता ब्रिटिश गायक एड शीरन का गाना शेप ऑफ यू तो आपने सुना ही होगा. इनकी पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि भारत में होने वाले इनके कॉन्सर्ट के टिकट 48 मिनट में हाथोंहाथ बिक गए. यह कंसर्ट एड शीरन अपनी तीसरी स्टूडियो एलबम के लिए कर रहे हैं और एशिया में टूर के दौरान मुंबई में भी शो करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान वह अपने हिट सॉन्ग्स यहां 19 नवंबर को परफॉर्म करने वाले हैं.

पुरानी अंगूरी भाभी को फिर मिला पुराना प्यार

भाबीजी घर में हैं शो को लेकर पिछले साल चर्चा में रहीं एक्ट्रेस शि‍ल्पा शिंदे एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इस सीरियल को लेकर सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) के साथ शि‍ल्पा विवादों में भी रहीं.

Advertisement

अब सुनने में आ रहा हैं कि एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के एक्स बॉयप्रेंड और टीवी एक्टर रोमित राज एक बार फिर से शिल्पा की जिंदगी में वापस आ गए है. दरअसल, एक्टर रोमित राज को सिंटा यानी सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन का ऑपरेशनल हेड के तौर पर चुना गया है. ऑपरेशनल हेड के तौर रोमित राज सिंटा की सोशल मीडिया पर होने वाली सारी हलचल पर ध्यान रखेंगे.

अक्षय और मौनी रॉय ने शुरू की फिल्म गोल्ड की शूटिंग

टीवी इंडस्ट्री की सबसे टॉप एक्ट्रेस मानी जाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. मौनी रॉय जल्द ही अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'गोल्ड' के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग की भी शुरू हो चुकी है. अक्षय के फैन क्लब क्लब ने इस फिल्म के सेट पर क्लि‍क की गई मौनी और अक्षय की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement