बिग बॉस के पहले वीकेंड वार एपिसोड में सलमान खान ने जमकर घरवालों की क्लास लगाई. जिसके बाद से घर में माहौल काफी गर्म है. जिसे देखते हुए गोलमाल अगेन की टीम ने घर में पहुंचकर कंटेस्टेंट को मस्ती और धमाल का डबल डोज दिया. इसके अलावा आज रात के एपिसोड में और भी कुछ खास होने वाला है. शो की दो तगड़ी कंटेस्टेंट सपना और अर्शी के बीच सुल्तानी अखाड़े में दंगल होगा.
आज के एपिसोड में घर के अंदर गोलमाल अगेन की टीम धमाल मचाने पहुंचेगी. परिणीति चोपड़ा, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, कुणाल खेमू घर के अंदर जाएंगे और डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय देवगन स्टेज पर सलमान के साथ मस्ती करते नजर आएंगे.
The #GolmaalAgain gang is in the #BB11 House & they have some gifts for the contestants! Tune in tonight at 9pm! #WeekendKaVaar #BBSneakPeek pic.twitter.com/NwLsjeRpL2
— COLORS (@ColorsTV) October 8, 2017
हिना ने भाबीजी की इंग्लिश का उड़ाया मजाक, भड़कीं गौहर खान
कलर्स टीवी की बेवसाइट पर आज के एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है. आज गोलमाल की टीम घर में एंट्री करेगी, इस दौरान घरवाले टास्क परफॉर्म करेंगे. जिसके तहत वह घर में आई गोलमाल की टीम की बातों को नजरअंदाज करेंगे. फिल्म की स्टारकास्ट घरवालों के लिए कुछ प्रॉप्स लेकर आई है. वीडियो में गोलमाल की टीम हितेन, विकास, अर्शी, पुनीश, बेनाफशाह को सलाह देते नजर आ रहे हैं. वहीं स्टेज पर सलमान, अजय और रोहित शेट्टी गेम खेल रहे हैं. यह सब देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज रात शो में कितनी मस्ती होने वाली है.
The #GolmaalAgain gang is in the #BB11 House & they have some gifts for the contestants! Tune in tonight at 9pm! #WeekendKaVaar pic.twitter.com/pxC4CuFS6v
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 8, 2017
पहले वीकेंड के वार में आज रात सुल्तानी अखाड़े में पहला दंगल देखने को मिलेगा. जहां सपना और अर्शी खान के बीच मुकाबला होगा. इस अखाड़े में हर वीकेंड दो कंटेस्टेंट के बीच फाइट होगी.
Introducing #SultaniAkhada on #BB11 with a face off between #ArshiKhan & #Sapna! Who will win? Find out tonight 9pm on #WeekendKaVaar pic.twitter.com/slLgs3exeI
— COLORS (@ColorsTV) October 8, 2017
Introducing #SultaniAkhada on #BB11 with a face off between #ArshiKhan & #Sapna! Who will win? Find out tonight 9pm on #WeekendKaVaar pic.twitter.com/7DhO9MtrSw
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 8, 2017
BIG BOSS के घर में पहले हफ्ते ही बवाल, इस तरह से हो रहे हैं झगड़े
आज के शो में पिंकी पड़ोसन भी आएंगी. दिलचस्प बात यह है कि सलमान उनका करवाचौथ का व्रत तोड़ते हुए दिखेंगे. अब सलमान और पिंकी पड़ोसन के बीच क्या खिचड़ी पक रही है ये तो आज रात ही पता चलेगा.