बिग बॉस 13 का धमाकेदार आगाज हो चुका है और इस बार शो में कई नए ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे. बिग बॉस के घर में घुसने से पहले ही सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को टास्क देना शुरू कर दिया था और घर के सदस्यों को बिग बॉस हाउस की जिम्मेदारियां और बेड्स चुनने थे. इस बार शो में एक्ट्रेस अमीषा पटेल घर की मालकिन के तौर पर भी नजर आएंगी.
घर में साथ बेड शेयर करने वाले कोएना मित्रा और शेफाली बग्गा के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिल रही है वही बेड शेयर करने वाले बीएफएफ रेश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच चीज़ें सब कुछ ठीक नहीं लग रही हैं. वही पारस छाबड़ा देवोलीना भट्टाचार्य और आरती सिंह के साथ बेड शेयर करने को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे हैं.
घरवाले सुबह ट्रेन के हॉर्न की आवाज सुनकर जगते हैं. इसके कुछ देर बाद अमीषा पटेल घर में पहुंचेंगी और फिल्म कहो ना प्यार है के टाइटल ट्रैक पर डांस करती नज़र आएंगी. अमीषा बताती हैं कि हर हफ्ते एक महिला प्रतियोगी को क्वीन ऑफ द हाउस चुना जाएगा और उन्हें खास पावर्स भी मिलेंगी.
अमीषा इसके बाद कंटेस्टेंट्स को एक टास्क देती हैं और सब्जियों से भरे बॉक्स को दिखाती हैं. वे सभी से कहती हैं कि ये सब्जियां घर के सदस्य आसानी से हासिल नहीं कर पाएंगे और उन्हें बिना अपने हाथों का इस्तेमाल किए फूड आइटम्स को पास करना होगा. इस टास्क में घर के सदस्य काफी फनी तरीके से सब्जियों को पास करते हुए नजर आए. इस टास्क के बाद पारस और सिद्धार्थ डे, असीम रियाज के साथ नाराज नज़र आए क्योंकि दोनों ही अजीम के रैपिंग सेशन में बोले गए कुछ शब्द पर एतराज जता रहे थे.