टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 रविवार 29 सितंबर से शुरू हो गया है. शो में सलमान की धमाकेदार एंट्री और फिर सभी कंटेस्टेंट्स का इंट्रोडक्शन शानदार रहा. टीवी की जानी-मानी हस्ती आरती सिंह भी बिग बॉस 13 में पहुंची हैं. खबर है कि आरती सिंह बिग बॉस के घर में ज्यादा दिन तक टिके रहने के लिए फुल प्रूफ प्लानिंग के साथ पहुंची हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में आरती ने अपनी प्लानिंग का खुलासा किया. उन्होंने भाई कृष्णा अभिषेक और भाभी कश्मीरा शाह की दी गई सलाह का जिक्र किया. आरती ने कहा कि बिग बॉस के घर में सर्वाइव करने के लिए वे यहां अपना प्यार ढूंढ़ेंगी. उन्होंने इंटरव्यू में बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट्स युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की चर्चा करते हुए कहा- "अगर युविका चौधरी बिग बॉस में अपना राजकुमार ढूंढ़ सकती हैं तो क्या मैं अपना राजा नहीं ढूंढ़ सकती?"
View this post on Instagram
God blessssss u both . Wish u a very happy married life 😘🤗 @yuvikachaudhary @princenarula
आरती ने इंटरव्यू में और भी कई मजेदार बातों का जिक्र किया. जब उनसे घर के काम-काज के बारे में पूछा गया तो आरती ने कहा कि उन्हें घर के काम करने में कोई परेशानी नहीं है. वे बचपन से ही ये सब करती आ रही हैं. वे कहती हैं कि काम पूरा करवाने के लिए किसी और पर क्यों निर्भर रहना. वे बिग बॉस के घर में स्मार्टली खेलेंगी.
आरती ने बताया कि बिग बॉस के पिछले सीजन्स से लेकर अब तक सभी कंटेस्टेंट्स में कश्मीरा शाह उनकी फेवरेट रही हैं. वो एक ऐसी महिला हैं जिनमें अपनी बात रखने की हिम्मत है.