बिग बॉस 13 के घर में इस बार केवल सेलिब्रिटीज शामिल हैं. इनमें कई ऐसे सेलिब्रिटीज हैं जो अपनी किसी आदत की वजह से चर्चा में रहते हैं. पारस छाबड़ा भी ऐसे ही एक कंटेस्टेंट हैं जो कि शॉर्ट टेंपर्ड नेचर के लिए जाने जाते हैं. एक ऐसा ही वाकया बहुत पहले पारस के साथ हो चुका है जब वे गुस्से में खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए. इस वाकये में बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने भी अहम भूमिका निभाई थी.
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ सालों पहले पारस एक रियलिटी शो के कंटेस्टेंट शिवम बब्बर के साथ मलाड में फ्लैट शेयर कर रहते थे. एक दिन गुस्से में आकर पारस ने अपने रूममेट शिवम को घर से बाहर निकाल दिया. उस फ्लैट के डिपोजिट अमाउंट में शिवम का भी हिस्साा था लेकिन उसे अपने हिस्से के पैसे छोड़ने पड़े और वह खाली हाथ सड़क पर आ गया.
View this post on Instagram
विकास ने ऐसे की थी शिवम की मदद-
उस वक्त शिवम की मदद के लिए विकास गुप्ता सामने आए. जब शिवम ने विकास से मदद मांगी तो विकास ने उन्हें अपने स्टूडियो में रहने को जगह दी. एक स्ट्रग्लिंग एक्टर होने की वजह से उन्हें फ्लैट मिलना मुश्किल था. घर मिलने से पहले शिवम एक साल तक विकास के स्टूडियो में रहे. यह वाकया पारस के प्रेजेंट नेचर को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है.
View this post on Instagram
गर्लफ्रेंड को लेकर पारस का शॉकिंग स्टेटमेंट-
हाल ही में वो अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के शॉकिंग स्टेटमेंट्स की वजह से चर्चा में थे. खबर थी कि वो अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा के साथ ब्रेकअप करना चाहते हैं. उन्होंने बिग बॉस के घर में दिलजीत और आरती से बात करते हुए कहा था कि उनके और आकांक्षा के बीच प्यार तो है लेकिन दोनों एक दूसरे से काफी अलग हैं. वो जब भी आकांक्षा से अलग होने की बात करते हैं तो वो रोने लगती है. खबर यह भी है कि पारस और शहनाज गिल के बीच बिग बॉस के घर में नजदीकियां बढ़ रही है.