बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा शो की काफी चर्चित खिलाड़ी रह चुकी हैं. कंटेस्टेंट्स पर चिल्लाना, लड़ाई-झगड़े इनकी वजह से डॉली ने लोगों का खूब अटेंशन ग्रैब किया. इस बार डॉली गोविंदा की भांजी टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह के सपोर्ट में बोलने को लेकर चर्चा में आई हैं.
डॉली ने ट्वीट कर आरती सिंह के सपोर्ट में बातें कही हैं. उन्होंने आरती को इंडिविजुअल प्लेयर बताया है. उन्होंने कहा कि आरती बिग बॉस के घर में अकेले खेलने वाली खिलाड़ी हैं जो गेम खेलने के लिए दूसरे कंटेस्टेंट्स की तरह किसी पर निर्भर नहीं हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "उसमें क्षमता है, मजबूत व्यक्तित्व है, दूसरे लोग किसी और पर निर्भर हैं, अकेले ही खेलो, तुम अच्छा कर रही हो".
She got potential @ArtiSingh005 strong personality @EndemolShineIND @ColorsTV @BiggBoss others are dependent on thier judgements play individual gurl the way u doing good
— Dolly D Bindra (@DollyBindra) October 9, 2019
बिग बॉस के घर में इस वजह से आरती हैं फेमस-
आरती सिंह की बात करें तो शो में आरती सिंह शुरू से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर गॉसिप का विषय बनीं रहती हैं. पिछले दिनों बिग बॉस के घर में आरती सिंह और असीम रियाज के बीच झगड़ा हो गया था. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों पर्सनल मुद्दों पर लड़ने लगे. दोनों के बीच जमकर बहस हुई. हालांकि असीम बार-बार आरती को शांत होने को कह रहे थे लेकिन आरती चुप नहीं हुई.
जब शो में इमोशनल हो गई थीं आरती-
पिछले हफ्ते आरती और शेफाली बग्गा ने भी शो में खूब सुर्खियां बटोरी थी. एक टास्क के दौरान शेफाली ने आरती के लव लाइफ और शादी से जुड़ी कई पर्सनल बातों पर कमेंट किया, जिसके बाद आरती इमोशनल हो गई थीं.