scorecardresearch
 

BB13: सिद्धार्थ का रश्मि देसाई पर तंज- तुम सिर्फ 2 सीरियल पुरानी हो

बिग बॉस 13 के घर में शुरुआत से ही रश्म‍ि देसाई चर्चा में रही हैं. एक बार फिर रश्म‍ि और शो के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ डे के बीच तीखी नोंक झोंक की वजह से चर्चा में हैं.

Advertisement
X
रश्म‍ि देसाई
रश्म‍ि देसाई

Advertisement

बिग बॉस 13 के घर में शुरुआत से ही रश्म‍ि देसाई चर्चा में हैं. एक बार फिर रश्म‍ि शो के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ डे के साथ तीखी नोंक-झोंक की वजह से चर्चा में हैं. कलर्स के ऑफिश‍ियल ट्व‍िटर पेज पर शेयर एक वीडियो में रश्म‍ि- देवोलीना भट्टचार्जी और सिद्धार्थ डे के बीच तीखी नोंक-झोंक दिखाई दे रही है.

दरअसल, जब शहनाज गिल सिद्धार्थ के बेड पर बैठने वाली होती हैं, तो रश्म‍ि, सिद्धार्थ की ओर इशारा करते हुए शहनाज से कहती हैं, "तू ठरकी बोलेगी वापस, राइटर हैं हमारे इंडस्ट्री के इतने नामचीन". उनकी ये बात सिद्धार्थ को जमीं नहीं.

रश्म‍ि की बात पर सिद्धार्थ ने ऐसे किया रिएक्ट-

उन्होंने रश्म‍ि की बात को गंभीरता से लेते हुए कहा कि रश्म‍ि इस तरह से अपनी बात कहना चाहती हैं. सामने बैठीं देवोलीना ने भी सिद्धार्थ को समझाने की कोश‍िश की कि रश्म‍ि, सिद्धार्थ का सपोर्ट कर रही हैं. लेकिन सिद्धार्थ अपनी बात पर अड़े रहे और देवोलीना को रश्म‍ि का असिस्टेंट कह दिया.

Advertisement

सिद्धार्थ ने रश्म‍ि को कहा कि वो महज 2 शो पुरानी हैं-  

तीनों के बीच जमकर बहस हुई. बाद में सिद्धार्थ कमरा छोड़कर बाहर चले गए. बाहर जाने के बाद उन्होंने रश्म‍ि पर तंज कसते हुए कहा, "जिंदगी में दो शो किए, वो भी ज्यादा चले या नहीं चले वहां पर. कौन सी फिल्म मिल गई कि बड़ी हीरोइन बन गईं वहां पर".  

रश्म‍ि और सिद्धार्थ के बीच का यह झगड़ा आखि‍र दोनों के रिलेशन पर कितना असर करेगा, यह तो आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा.

View this post on Instagram

Take the first step in faith. You don’t have to see the whole staircase, just take the first step.. . 📸 : @rajeshgopinath_clicks . 👗 : @royrohit25th #Day1 #SlowlySteady #RashamiDesai #ItsAllMagical💫 #RashamiDesaiInBB13 #SupportRashamiDesai #RD #BigBoss #BigBoss13 ~ #TeamRD ~

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

इस कंटेस्टेंट ने रश्म‍ि के बॉडी साइज पर किया था कमेंट

इससे पहले रश्म‍ि शो में बॉडी शेमिंग का श‍िकार हो चुकी हैं. शो की कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा ने रश्म‍ि की बॉडी पर कमेंट करते हुए कहा था- मोटापे से साइज बढ़ रहा हे पर हाइट से नहीं. शेफाली की बात को ज्यादा तूल ना देते हुए रश्म‍ि ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इस मामले पर रश्म‍ि के फैंस शेफाली से खासा नाराज हुए और उन्हें ट्रोल भी किया.

Advertisement

Bigg Boss 13 में बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं रश्मि, बचाव में आया ये दोस्त

बता दें शो में शुरू से ही चर्चा में रहीं रश्म‍ि टीवी दुनिया का जाना माना नाम है. प्रशंसक उन्हें बिग बॉस 13 का मजबूत दावेदार मान रहे हैं.

Advertisement
Advertisement