बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला भी घर में वक्त बिताने को मजबूर हैं. इस दौरान वे क्या कर रहे हैं, इसे लेकर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. बता दें कि लॉकडाउन के कारण फिल्मी और टीवी हस्तियां घर के कामकाज में दिलचस्पी ले रहे हैं और बकायदा इसके बारे में फैंस को बता रहे हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वे घर के कई काम करते हुए नजर आ रहे हैं. शुरुआत में वे किचन में बर्तन साफ करते हुए देखे गए. फिर घर में वे झाड़ू-पोछा भी लगा रहे हैं. इसके बाद वे वीडियो में सब्जियां काटते हुए नजर आ रहे हैं. एक प्लेट में ढेर सारी प्याज चाकू से काटते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा भी है कि क्वारंटाइन में कैसे दिन बीत रहे हैं.
ऋषि कपूर ने दिखाया क्या होता है टेक्नोलॉजिकल मुजरा, वीडियो हो रहा वायरलView this post on Instagram
टीवी पर लौटेगा पुराना जासूस, रामायण-महाभारत के साथ दूरदर्शन दिखाएगा ब्योमकेश बक्शी
बिग बॉस के घर में काम से करते थे परहेज
बता दें कि बिग बॉस 13 में घर में रहते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ऐसे घरेलू काम से ज्यादा ही परहेज करते थे. वे कभी कभार बर्तन साफ करने के अलावा ज्यादा कुछ करने में दिलचस्पी नहीं रखते थे.
यही कारण है कि उनके पोस्ट पर उनके कई फैंस कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन का कहना है कि कुछ काम सना को दे दो.
इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया था कि बिग बॉस के घर में रहने का अनुभव लॉकडाउन में उनके काम आ रहा है. वहां अजनबियों के साथ वे घर में थे, यहां घर में अपने करीबी लोगों के साथ रहने का मौका मिला है जिसके कारण वे खुश हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला जब से घर से आए हैं उनकी चर्चा लगातार जारी है. दो दिन पहले ही शहनाज गिल के साथ उनका एक गाना रिलीज हुआ है जो काफी हिट हो रहा है. शहनाज के साथ उनकी जोड़ी घर के बाहर भी पसंद की जा रही है.