scorecardresearch
 

बिग बॉस फैंस के लिए खुशखबरी, फिर शुरू होगा शो, सामने आया प्रोमो

बिग बॉस 13 एक बार फिर शुरू हो रहा है. कलर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
X
बिग बॉस
बिग बॉस

Advertisement

बिग बॉस के फैंस के लिए खुशखबरी है. जिन लोगों ने बिग बॉस सीजन 13 नहीं देखा या फिर कोई एपिसोड मिस कर दिया हो वो अब इसे दोबारा देख सकते हैं. जी हां बिग बॉस 13 एक बार फिर शुरू हो रहा है. कलर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.

दरअसल कलर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस 13 का प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो के साथ ही यह भी बताया गया है कि ये बिग बॉस 13 का रिपीट टेलीकास्ट है. इसमें सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, असीम रियाज, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा और बाकी कंटेस्टेंट्स के वही लड़ाई झगड़े, रूठना मनाना दिखाया जाएगा, जिसने महीनों तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. तो जिस किसी ने शो नहीं देखा या जिन्होंने कोई एपिसोड मिस कर दिया था वो अब दोबारा इसे देख पाएंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

Relive the most entertaining, dramatic and exciting season of #BiggBoss! Tune in and watch #BiggBoss13 from 23rd March, Mon - Fri, 10 PM only on #Colors @beingsalmankhan Anytime on @voot

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

बिग बॉस 13 का यह रिपीट टेलीकास्ट 23 मार्च से शुरू होने वाला है. यह शुक्रवार से सोमवार तक रात 10 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा. बात करें बिग बॉस के सीजन 13 की तो यह 2019-20 में लोगों का पसंदीदा शो बन गया था. लोगों ने शो को अब तक सबसे एंटरटेनिंग सीजन बताया था.

आइसोलेशन में विरुष्का का फन टाइम, फोटो में दिखी फुल मस्ती

सिद्धार्थ शुक्ला ने फोटो शेयर कर पूछा क्या दिखता है मेरी आंखों में, फैंस ने दिया मजेदार जवाब

बिग बॉस 13 के बाद शुरू हुआ था ये शो

कुछ दिनों पहले टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का स्वयंवर शो 'मुझसे शादी करोगे' शुरू हुआ था. यह शो भी खत्म हो चुका है, लेकिन अब इस शो की जगह और कोई नया शो नहीं आया है.

वहीं कोरोना वायरस के चलते फिल्म इंडस्ट्री भी ठप्प पड़ी है कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गयी है, तो कई की शूटिंग कैंसल कर दी गई है. फिल्मों के अलावा टेलीविजन सीरियल्स को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement