scorecardresearch
 

शुरू हो गया बिग बॉस-3, बिग बी हैं सूत्रधार

आज से शुरू होने जा रहा है बिग बॉस 3.इस शो के सूत्रधार हैं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन. अमिताभ ने अपने तेरह मेहमानों के लिए घऱ पर किया है खास इंतजाम. आज से इस घर पर होगी सेलेब्रिटी मेहमानो की रौनक.

Advertisement
X

आज से शुरू होने जा रहा है बिग बॉस 3. बिग बॉस 3 में है 13 मेहमान जिनमें इस्माइल दरबार, शर्लिन चोपड़ा, कमाल खान, पूनम ढिल्लन, तनाज ईरानी (टीवी एक्ट्रेस) बख्तियार ईरानी (तनाज ईरानी के पति), बिंदू सिंह, अदिति गोवित्रिकर, जया सावंत (राखी सावंत की मां), शमिता शेट्टी (फिल्म अभिनेत्री),  क्लाउडिया शाइफर, रोहित वर्मा और राजु श्रीवास्तव.

अमिताभ हैं शो के सूत्रधार
इस शो के सूत्रधार हैं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन. अमिताभ ने अपने तेरह मेहमानों के लिए घऱ पर किया है खास इंतजाम. आज से इस घर पर होगी सेलेब्रिटी मेहमानो की रौनक.

Advertisement
Advertisement