किस्मत जब पलटकर चमकती है तो मुर्दे भी मैनिक्विन से लगने लगते हैं. फिलहाल यह हो रहा है करिश्मा तन्ना के साथ. करिश्मा मॉडल, टीवी एक्ट्रेस हैं. आजकल खबरों में हैं बिग बॉस के चलते. वहां उनके उपेन पटेल से इश्क के किस्से और अंधेरे की चादर तले चुंबन लोगों को रस दे रहे हैं. और अब करिश्मा का एक सेक्स सीन वाला प्रमोशनल वीडियो सामने आया है.
देखें करिश्मा तन्ना का अंडरगारमेंट्स ऐड वाला वीडियो
चौंकिए मत. यह वीडियो हकीकत नहीं एक फसाना ही है. हम बात कर रहे हैं करिश्मा तन्ना के एक और पुराने वीडियो की, जो नए सिरे से फेसबुक वगैरह पर शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो है फिल्म ‘शैतान’ के लिए रीमिक्स किए गए गाने ‘खोया खोया चांद’ के वीडियो का. इसमें करिश्मा एक बार में जाती हैं. उन्हें देखकर तमाम निगाहें मुड़ जाती हैं. मगर करिश्मा अपने शिकार के साथ पब के कोने में जाती हैं. एक एक कर अपने कपड़े उतारती हैं. और फिर शिकार पर सवार हो उन्मादी ढंग से कामक्रीड़ा करने लगती हैं.
तभी बादल छंटते हैं. चांद हटता है और असल माजरा सामने आता है. जिसके बाद सबके चेहरे के रंग बदल जाते हैं.
देखें खोया खोया चांद में करिश्मा का सेक्सी बोल्ड मूव