scorecardresearch
 

बिग बॉस 7 के फाइनलिस्‍ट एजाज खान के अनुसार नरेंद्र मोदी 'गुडमैन' नहीं

सलमान खान ने भले ही नरेंद्र मोदी को गुडमैन बताया, लेकिन बिग बॉस-7 के फाइनलिस्ट एजाज खान नरेंद्र मोदी को गुडमैन नहीं मानते हैं. एजाज का कहना है कि गुजरात दंगों के दौरान मोदी प्रदेश के मुख्‍यमंत्री थे. यही नहीं, एजाज कहते हैं कि उन्‍हें इस बात की हैरानी है कि मोदी को दंगा मामलों में क्‍लीन चिट कैसे दे दी गई.

Advertisement
X
गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी और बिग बॉस फाइनलिस्‍ट एजाज खान
गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी और बिग बॉस फाइनलिस्‍ट एजाज खान

सलमान खान ने भले ही नरेंद्र मोदी को गुडमैन बताया, लेकिन बिग बॉस-7 के फाइनलिस्ट एजाज खान नरेंद्र मोदी को गुडमैन नहीं मानते हैं. एजाज का कहना है कि गुजरात दंगों के दौरान मोदी प्रदेश के मुख्‍यमंत्री थे. यही नहीं, एजाज कहते हैं कि उन्‍हें इस बात की हैरानी है कि मोदी को दंगा मामलों में क्‍लीन चिट कैसे दे दी गई.

Advertisement

सोमवार को अपनी फिल्‍म 'या रब' के प्रमोशन में दिल्‍ली आए एजाज कहते हैं कि मोदी गुडमैन नहीं हैं, क्‍योंकि गुजरात दंगों के दौरान वो प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और इन दंगों में उनके परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. उन्हें हैरानी है कि मोदी को दंगा मामले में क्लीन चिट कैसे मिल गई. एजाज के मुताबिक वह मोदी को गुडमैन तभी मानेंगे जब वह उनकी कौम के लिए भी कुछ भला करेंगे.

वहीं, दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एजाज ने अच्छा बताया है. लेकिन उन्‍होंने यह भी कहा कि केजरीवाल को अपने काम से खुद को अच्छा साबित करना होगा, क्‍योंकि जो जनता बनाती है वही नजरों से उतारती भी है.

भीड़ में गायब हुआ एजाज का बटुआ
दिल्ली में फिल्‍म प्रमोशन के लिए पहुंचे एजाज का बटुआ भीड़ में किसी ने गायब कर दिया. लेकिन फिर भी उन्‍हें दिल्ली की सर्दी खूब भा रही है. अपनी आगामी फिल्‍म के बारे में बात करते हुए एजाज ने कहा कि इस फिल्‍म में वह एक ईमानदार पुलिस अफसर बने हैं. उन्‍होंने बिग बॉस में हिस्‍सा लेने से हुए फायदे के बारे में भी बात की. उन्‍होंने कहा कि वह गौहर खान को मिस करते हैं.

Advertisement

आम आदमी के साथ पी चाय
एजाज इंडिया गेट पर लोगों से भी मुखातिब हुए. उन्‍होंने चाय बेचने वाले आम आदमी से चाय ली और बांट कर उसी के साथ चाय भी पी. उन्‍होंने इडिया गेट लॉन में मेंहदी लगाने वाली कुछ महिलाओं से बिग बॉस के बारे में बातचीत भी की. महिलाओं ने उन्‍हें शो के दौरान के कुछ किस्से याद दिलाये. इस दौरान एजाज को देखने के लिए इंडिया गेट पर लोगों को जमावड़ा लगा रहा.

Advertisement
Advertisement