scorecardresearch
 

फिर विवादों में सलमान का शो, ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा 'जेहाद फैलाता बिग बॉस'

सलमान खान के इस शो के बारे में कुछ लोगों का ये भी कहना है कि इस बार शो में अश्लीलता के कंटेंट को काफी प्रमोट किया जा रहा है. वही एक शख्स ने व्यंग्य करते हुए कहा कि इस शो के सहारे आने वाली जनरेशन को देश के कल्चर और संस्कृति की उचित शिक्षा दी जा रही है.

Advertisement
X
बिग बॉस का एक दृश्य सोर्स ट्वीटर
बिग बॉस का एक दृश्य सोर्स ट्वीटर

Advertisement

बिग बॉस सीजन 13 अनचाहे कारणों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. अपने पहले ही एपिसोड से अश्लीलता के आरोपों को झेल रहे इस सीजन में अब एक और विवाद जुड़ गया है. सोशल मीडिया पर कई लोग जेहाद फैलाता बिग बॉस, हैशटैग को ट्रेंड करा रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शो में कश्मीरी मुस्लिम मॉडल और हिंदू लड़की को साथ बेड शेयर करने को कहा गया है. इसके सहारे शो के द्वारा लव जेहाद को प्रमोट करने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि इस बार बिग बॉस हाउस में एंट्री से पहले ही कंटेस्टेंट्स को अपना एक बेड पार्टनर चुनने के लिए कहा गया था.

सलमान खान के इस शो के बारे में कुछ लोगों का ये भी कहना है कि इस बार शो में अश्लीलता के कंटेंट को काफी प्रमोट किया जा रहा है. वही एक शख्स ने व्यंग्य करते हुए कहा कि इस शो के सहारे आने वाली जनरेशन को देश के कल्चर और संस्कृति की उचित शिक्षा दी जा रही है. कुछ लोगों का ये भी कहना था कि बिग बॉस शो बिल्कुल एंटरटेनिंग नहीं है और ना ही इस शो के सहारे कोई पॉजिटिव मेसेज दिया जा सकता है. इस शो से केवल देश के कल्चर को खराब करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement