scorecardresearch
 

Bigg Boss Trailer: गुत्थी-कपि‍ल की जोड़ी कैसी? सलमान ने दिया जवाब

बिग बॉस सीजन 12 के ट्रेलर का मेकिंग वीडियो जारी किया गया है जिसमें सलमान खान बता रहे हैं कि किस तरह से इस बार का शो पिछले सीजनों से अलग होने वाला है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस सीजन 12 के ट्रेलर का मेकिंग वीडियो जारी किया गया है जिसमें सलमान खान बता रहे हैं कि किस तरह से इस बार का शो पिछले सीजनों से अलग होने वाला है.

सलमान खान बिग बॉस सीजन 12 लेकर आ रहे हैं. मगर इस बार शो का अंदाज जरा अलग होगा. इस बार शो में प्रतिभागी जोड़ियों में आएंगे. बिग बॉस सीजन 12 के ट्रेलर का मेकिंग वीडियो जारी किया गया है जिसमें सलमान खान बता रहे हैं कि किस तरह से इस बार का शो पिछले सीजनों से अलग होने वाला है.

शो में मामा-भांजे, सास-बहू और रोमियो-जूलियट जैसी जोड़ियां देखने को मिल सकती हैं. वीडियो के जरिए सलमान खान सभी प्रतिभागियों की एक क्लास में हाजरी लेते नजर आए. इस दौरान तरह-तरह की जोड़ियां क्लास में बैठीं थीं. वीडियो देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2018 का सीजन काफी रोचक होगा.

Advertisement

बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, बिग बॉस-12 सितंबर में शुरू हो सकता है. अक्सर ऐसा होता है कि खतरों के खिलाड़ी-9 के खत्म होने के बाद ही बिग बॉस शुरू होता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. इसके अलावा मेकिंग वीडियो में सलमान से कुछ पॉपुलर जोड़ियों पर रेपिड फायर सवालों के जवाब दिए. इसमें उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर  यानी गुत्थीकी जोड़ी को सबसे फनी बताया.

दूसरी ओर खबर है कि माहिका शर्मा, डैनी, दीपिका कक्कर, उनके पति शोएब इब्राहिम से  इस सीजन के लिए निर्माता बातचीत कर रहे हैं. इस बार शो में 21 कंटेस्टेंट होंगे. 3 सेलेब्रिटी कपल और 3 कॉमनर कपल जाएंगे. इस तरह 12 कंटेस्टेंट होंगे. बाकी 3 सेलेब्रिटीज और 6 कॉमनर अपनी किस्मत आजमाएंगे.

रिपोर्ट्स के अनुसार, शो को पहले से ज्यादा मजेदार बनाने के लिए एक ही जेंडर के कपल नजर आ सकते हैं. गे और लेस्बियन कपल को भी शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके अलावा एडल्ट स्टार की खोज भी की जा रही है. पोर्नस्टार शांति डायनामाइट के इस सीजन में शामिल होने की भी चर्चा है.

Advertisement
Advertisement