बॉलीवुड की सबसे बड़ी शाही शादी की रस्में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में चल रही हैं. 2 दिसंबर को देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अमेरिकन सिंगर निक जोनस संग सात फेरे लेंगी. 30 नवंबर को कपल की संगीत सेरेमनी हुई. लेकिन 1 दिसंबर के इवेंट पर सस्पेंस बना हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं. कहीं पर आज कॉकटेल पार्टी होने की चर्चा है तो कहीं क्रिश्चियन वेडिंग. मालूम हो कि प्रियंका-निक की तरफ से शादी की तारीख की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
2 दिसंबर को निकयंका की हिंदू परंपरा से शादी होगी. इसकी पुष्टि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक कार्ड से होती है. जिसमें कपल के नाम के साथ लिखा है- इंडियन वेडिंग rituals, दिसंबर 02 2018, जोधपुर, इंडिया. ये कार्ड कंफर्म करता है कि हिंदू वेडिंग 2 दिसंबर को होगी.
संगीत में विदेशी मेहमानों संग प्रियंका-निक का डांस, जानें डिटेल्स
मगर क्रिश्चियन वेडिंग पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि क्रिश्चियन रस्मों से शादी 1 दिसंबर को होगी. तो कुछ का कहना है कि क्रिश्चियन वेडिंग 3 दिसंबर को होगी. ऐसा भी कहा जा रहा है कि हिंदू और क्रिश्चियन शादी एक ही दिन होगी. खबरों के मुताबिक, 2 दिसंबर को ही दोनों रिवाजों से शादी होगी.
प्रियंका-निक की शादी में नो मोबाइल फोन
एक्ट्रेस की शादी को प्राइवेट रखनी की पूरी कोशिश की गई है. फोटो लीक ना हो इसलिए मेहमानों को वेडिंग वेन्यू में मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं है. सभी गेस्ट को बिना कैमरा के फोन दिए गए हैं. शादी की तस्वीरें लीक ना हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है. खबर है कि निकयांका ने शादी की फोटोज के लिए किसी मैगजीन के साथ 17 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट किया है. उनकी तरफ से ही ऑफिशियल तस्वीरें जारी की जाएंगी.
संगीत में निक ने दी स्पेशल परफॉर्मेंस, इमोशनल हुईं प्रियंका
जोधपुर पहुंच रहे हैं मेहमान
निकयंका के रॉयल वेडिंग के लिए मेहमानों के जोधपुर पहुंचने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार रात अंबानी परिवार भी जोधपुर पहुंचा. सलमान खान की बहन अर्पिता खान बेटे आहिल के साथ पहुंचीं. इसके अलावा सिंगर मानसी स्कॉट, यूट्यूबर लिली सिंह, मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर, वीजे अनुशा दांडेकर अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ निकंयाका की वेडिंग का हिस्सा बनने पहुंचे. शनिवार दोपहर आकाश अंबानी अपनी मंगेतर श्लोक मेहता और आनंद पीरामल के साथ जोधपुर पहुंचे. एक्टर एलिजाबेथ हैमर भी वेडिंग में शामिल होने पहुंच चुकी हैं.