scorecardresearch
 

कसौटी में प्रेरणा-मिस्टर बजाज का आमना-सामना, दोनों में क्या हुई डील?

कसौटी जिंदगी की 2 में मिस्टर बजाज के आने से कहानी में रोमांच आया है. शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुराग की परेशानियों को कम करने के मकसद से प्रेरणा मिस्टर बजाज से मिलने पहुंचेगी.

Advertisement
X
प्रेरणा-मिस्टर बजाज
प्रेरणा-मिस्टर बजाज

Advertisement

कसौटी जिंदगी की 2 में मिस्टर बजाज के आने से कहानी में रोमांच आया है. बासु परिवार को बर्बाद करने की जिद पर उतरे मिस्टर बजाज के इरादे ने अनुराग बासु को परेशान कर रखा है. अब अनुराग परेशान है तो प्रेरणा कैसे शांत रह सकती है. कसौटी के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुराग की परेशानियों को कम करने के मकसद से प्रेरणा मिस्टर बजाज से मिलने पहुंचेगी.

इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. वीडियो में मिस्टर बजाज और प्रेरणा का एक-दूसरे के बातचीत करते हुए साफ देखा जा सकता है. वीडियो में प्रेरणा काफी परेशान भी नजर आ रही हैं. अब दोनों के बीच क्या बात हुई इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन इतना जरूर है कि ये मुलाकात अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी को नए मोड़ पर ले जाएगी.

Advertisement

View this post on Instagram

Mr. Bajaj n Prerna face off this is gonna be interesting and eagerly waiting for this 😍😍😍😍❤️ @iamksgofficial @iam_ejf #KaranSinghGrover #KSG #MrBajaj #HumaraBajaj #KasautiiZindagiiKay #KasautiiZindagiiKay2 #KZK #KZK2 #EricaJFernandes

A post shared by Mr.Bajaj KSG (@mr.bajaj_ksg) on

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुलाकात के दौरान मिस्टर बजाज और प्रेरणा के बीच डील हुई है. जिसके अनुसार, मिस्टर बजाज प्रेरणा को अनुराग को छोड़ उनसे शादी करने का प्रस्ताव देंगे. सोशल मीडिया पर शूटिंग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मिस्टर बजाज से मिलने के बाद प्रेरणा काफी परेशान हैं. वो अनुराग को देख काफी इमोशनल होती है.

View this post on Instagram

Tomorrow is going to be a little 😍🔥 So Prerna gets to know about Mohini's true nature what she wants. Ps- I edited that Bajaj and Komo scene which they're showing since the last 4 day's 😒 . . . . [Don't forget to watch Kasautii Zindagii Kay on Star plus at 8.PM Mon-Fri] @iam_ejf @the_parthsamthaan #ejf #erica #ericafernandes #ps #parth #parthsamthaan #theparthsamthaan #anuragbasu #prernasharma #anupre #parica #earth #kzk #kzk2 #kasautiizindagiikay #kasautiizindagiikay2 #bestjodi

A post shared by Chahat Ke Safar Mein💫 (@paricassquad_) on

Advertisement

कसौटी में अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में आ रहे ये ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. अभी शो में जहां अनुराग मिस्टर बजाज के साये से अपने बिजनेस को बचाने में जुटा है. वहीं मोहिनी बासु अनुराग और प्रेरणा की शादी तोड़ने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. मोहिनी ने चोरी के झूठे इल्जाम में प्रेरणा की मां को फंसाया है. लेकिन सीसीटीवी फुटेज की मदद से मोहिनी का भंडाफोड़ होने वाला है.

Advertisement
Advertisement