scorecardresearch
 

बिग बॉस फेम प्रियंका शर्मा को बड़ा ब्रेक, कुमकुम भाग्य में मिला अहम रोल

कुमकुम भाग्य से प्रियंका शर्मा बतौर टीवी एक्टर डेब्यू करेंगे. उन्होंने अपना करियर रियलिटी शो रोडीज से शुरू किया था. हाल ही में उनकी वेब सीरीज पंचबीट रिलीज हुई है. जिसे काफी पसंद किया गया.

Advertisement
X
प्रियांक शर्मा (इंस्टाग्राम)
प्रियांक शर्मा (इंस्टाग्राम)

Advertisement

कई सारे रियलिटी शो में नजर आए प्रियंका शर्मा के करियर की गाड़ी निकल पड़ी है. बिग बॉस 11 में दिखे प्रियांक के हाथ बड़ा जैकपॉट लगा है. एक्टर को एकता कपूर के सीरियल कुमकुम भाग्य में अहम रोल ऑफर हुआ है. वे अभि-प्रज्ञा के बेटे का रोल निभाएंगे. दरअसल, जीटीवी के मशहूर शो में 20-25 सालों का लीप आने वाला है.

खबरों के मुताबिक, लीप के बाद शो की स्टारकास्ट में शामिल ज्यादातर सितारे बाहर हो जाएंगे. इसकी बड़ी वजह ये भी है कि कोई शो में अपने रोल को बूढ़ा नहीं दिखाना चाहता. लीप के बाद शो से कई नए चेहरे जुड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक, प्रियांक शर्मा को अभि-प्रज्ञा के बेटे के रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक जानकारी सामने आनी बाकी है.

Advertisement

With the amazing @aparshakti_khurana 💁🏻‍♂️🤙🏻 #bigbuzz @voot Thank you so much for always understanding my taste with the styling @saachivj

A post shared by Priyank Sharma (@priyanksharmaaa) on

Well ! Judging is fun 🤙🏻 Styling : @saachivj #mscolorsofyouth #ownthestage

A post shared by Priyank Sharma (@priyanksharmaaa) on

My people ! 🤙🏻

A post shared by Priyank Sharma (@priyanksharmaaa) on

कहानी के मुताबिक, अभि-प्रज्ञा के जुड़वा बेटे होंगे. लीप से पहले वे दोनों अलग हो जाएंगे. एक बच्चा अभि के और एक प्रज्ञा के पास रहेगा. इन्हीं दोनों बच्चों में से एक प्रियांक शर्मा होंगे, जो कि अभि के पास रहेगा. इस बारे में फाइनल फैसला लिया जाना है. बता दें, ये टीवी शो कई सालों से टीआरपी पर कब्जा बनाए बैठा है. तभी तो मेकर्स नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ शो में मसाला डालते रहते हैं.

My reaction when BUZZ became the BIGGEST HIT OF THE YEAR 2018 😃 @sonymusicindia @aasthagill @badboyshah

A post shared by Priyank Sharma (@priyanksharmaaa) on

जब इस बारे में प्रियांक से बात की गई तो उन्होंने अंतिम फैसले के बारे में जानकारी ना होने की बात कही. कुमकुम भाग्य से प्रियंका बतौर टीवी एक्टर डेब्यू करेंगे. उन्होंने अपना करियर रियलिटी शो रोडीज से शुरू किया था. इसके बाद वे Splitsvilla में नजर आए. हाल ही में उनकी वेब सीरीज पंचबीट रिलीज हुई है. जिसे काफी पसंद किया गया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement