कई सारे रियलिटी शो में नजर आए प्रियंका शर्मा के करियर की गाड़ी निकल पड़ी है. बिग बॉस 11 में दिखे प्रियांक के हाथ बड़ा जैकपॉट लगा है. एक्टर को एकता कपूर के सीरियल कुमकुम भाग्य में अहम रोल ऑफर हुआ है. वे अभि-प्रज्ञा के बेटे का रोल निभाएंगे. दरअसल, जीटीवी के मशहूर शो में 20-25 सालों का लीप आने वाला है.
खबरों के मुताबिक, लीप के बाद शो की स्टारकास्ट में शामिल ज्यादातर सितारे बाहर हो जाएंगे. इसकी बड़ी वजह ये भी है कि कोई शो में अपने रोल को बूढ़ा नहीं दिखाना चाहता. लीप के बाद शो से कई नए चेहरे जुड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक, प्रियांक शर्मा को अभि-प्रज्ञा के बेटे के रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक जानकारी सामने आनी बाकी है.
Well ! Judging is fun 🤙🏻 Styling : @saachivj #mscolorsofyouth #ownthestage
कहानी के मुताबिक, अभि-प्रज्ञा के जुड़वा बेटे होंगे. लीप से पहले वे दोनों अलग हो जाएंगे. एक बच्चा अभि के और एक प्रज्ञा के पास रहेगा. इन्हीं दोनों बच्चों में से एक प्रियांक शर्मा होंगे, जो कि अभि के पास रहेगा. इस बारे में फाइनल फैसला लिया जाना है. बता दें, ये टीवी शो कई सालों से टीआरपी पर कब्जा बनाए बैठा है. तभी तो मेकर्स नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ शो में मसाला डालते रहते हैं.
जब इस बारे में प्रियांक से बात की गई तो उन्होंने अंतिम फैसले के बारे में जानकारी ना होने की बात कही. कुमकुम भाग्य से प्रियंका बतौर टीवी एक्टर डेब्यू करेंगे. उन्होंने अपना करियर रियलिटी शो रोडीज से शुरू किया था. इसके बाद वे Splitsvilla में नजर आए. हाल ही में उनकी वेब सीरीज पंचबीट रिलीज हुई है. जिसे काफी पसंद किया गया.