पाकिस्तान के चैनल जियो टी.वी. के मालिक शकील उर रहमान , अभिनेत्री वीना मलिक व उनके पति बशीर और एक टी.वी. प्रेजेंटर को ईशनिंदा के मामले में 26 साल कैद की सजा सुनाई गई है. उन
पर 13 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.
कोर्ट ने आदेश दिया है कि राशि जमा नहीं करने की स्थिति में धन की पूर्ति के लिए उनकी संपत्ति बेच दी जाए. आपको बता दें कि वीना मलिक ने एक ऐसे टी.वी. शो में हिस्सा लिया था जिसमें ईशनिंदा की गई थी.
इस कार्यक्रम में अभिनेत्री वीना मलिक और उनके पति बशीर के ‘नकली निकाह’ में धार्मिक गीत बजाया गया था. न्यायाधीश शाहबाज खान ने वीना मलिक और बशीर सहित टीवी शो की मेजबान शाइस्ता वाहिदी को भी 26 साल कैद की सजा सुनाई है.