scorecardresearch
 

Bigg Boss: पुनीत ने कहा, करिश्मा में नहीं लड़कियों वाली बात

आज घर में हाइजैक टास्क के विजेता की घोषणा हो जाएगी. गौतम 36 घंटे तक लगातार कुर्सी पर बैठकर करिश्मा को शिकस्त दे देंगे और अगले हफ्ते के लिए इम्युनिटी जीत जाएंगे. इसके अलावा आज एक और पुनीत बम फटेगा.

Advertisement
X
Bigg  Boss 8
Bigg Boss 8

आज घर में हाइजैक टास्क के विजेता की घोषणा हो जाएगी. गौतम 36 घंटे तक लगातार कुर्सी पर बैठकर करिश्मा को शिकस्त दे देंगे और अगले हफ्ते के लिए इम्युनिटी जीत जाएंगे.

Advertisement

इसके बाद अगला कप्तान बनाने की कवायद शुरू होगी. पी3जी सोनाली और प्रणीत को कप्तानी के मुकाबले के लिए उतारने के लिए राजी होते हैं जबकि उपेन और करिश्मा एक-दूसरे का नाम देते हैं. लेकिन आखिर में सब प्रणीत और सोनाली के नाम के लिए मान जाते हैं. इस हफ्ते का कप्तान बनने के लिए दिलचस्प मुकाबला होगा. सभी घरवालों को पेडस्टल पर खड़ा होना होगा और घरवाले बड़ी बॉल फेंकेगे जिससे उन्हें बचना होगा. सोनाली उपेन के पहले हमले में गिर जाएंगी इस टास्‍क में  विजेता प्रणीत होंगे.

इस बीच डिंपी और पुनीत को बात करते देखा जा सकेगा. डिंपी पुनीत से कहेगी कि अली कुछ दिन पहले उनसे क्या कह रहा था. डिंपी बताती हैं कि अली उनसे कह रहा था कि पुनीत के मुताबिक करिश्मा में लड़कियों वाली बात नहीं है. पुनीत हैरान रह जाते हैं और कुछ नहीं बोलते हैं और डिंपी को जाने देते हैं. पुनीत कहते हैं कि उनका मतलब किसी बात को खराब तरीके से कहने का नहीं था. गौतम बात को जाने देने के लिए कहते हैं. इस तरह हंगामे का नया मसाला आ गया है.

Advertisement
Advertisement